इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। वर्ल्ड कप सीजन से भी इस शेयर को काफी फायदा हो सकता है। एक्सपर्ट्स भी इस शेयर को लेकर काफी बुलिश हैं।
Stocks to buy : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है तथा इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है।
भारत में इस बार वर्ल्ड कप के आयोजन से देश की कई कंपनियों को फायदा मिल सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप के मैच को देखने के लिए पूरी दुनिया से क्रिकेट प्रेमी भारत पहुंचेंगे जिस वजह से कई कंपनियों को फायदा पहुंच सकता है।
इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी है जोमैटो लिमिटेड (Zomato) का जिसे भी इस वर्ल्ड कप से तगड़ा फायदा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग क्रिकेट मैच देखने के लिए घर पर ही रहेंगे तथा इस दौरान घर पर ही अपनी खाने को मंगवाएंगे। ऐसे में जोमैटो के आर्डर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और जोमैटो को फायदा पहुंच सकता है।
अब बड़ी खबर यह आ रही है कि एक्स्पर्ट भी इस शेयर को लेकर काफी बुलिश हो गए हैं और लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसमें खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए काफी बड़ा टारगेट बताया है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट के बताए टारगेट को
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO : आईपीओ से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, टाटा मोटर्स के निवेशको की होगी चांदी!
Zomato share price target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने जोमैटो के शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके लिए ₹150 का टारगेट (Zomato target price) बताया है जो अगले 9 से 12 महीनों में देखने को मिल सकता है।
जोमैटो का शेयर (Zomato share price) बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (6 अक्टूबर) को NSE पर 104.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस भाव के हिसाब से यह टारगेट लगभग 42% ज्यादा है।
कंपनी की बात करें तो कंपनी पहली बार प्रॉफिट में आई है तथा वर्ल्ड कप सीजन तथा अन्य कारणों की वजह से आने वाली तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है।
घरेलू तथा विदेशी निवेशकों का बढ़ा है भरोसा
घरेलू तथा विदेशी निवेशक भी इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। जून 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इस कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 9.33% है जोकि मार्च 2023 तिमाही के अनुसार 8.04% थी। विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी इस कंपनी में अच्छी–खासी है तथा जून 2023 तिमाही के अनुसार विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 54.43% है।
कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस
शेयर का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रहा है तथा इसने काम समय में अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 3 महीने में 40%, 6 महीने में 95%, इस साल में अभी तक 76% तथा पिछले 1 साल में 60% दिया है।
यह भी पढ़ें : IPO के बाद से ही लगातार भाग रहा है यह शेयर! पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, अब ग्लोबल ब्रोकरेज भी हुए बुलिश, दिया बड़ा टारगेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।