मजबूत पहली तिमाही के बाद यह 2 शेयर एक्सपर्ट को आ रहे पसंद, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए बताया टारगेट

सेठी फिन्मार्ट के विकास सेठी ने शार्ट टर्म में निवेशकों की कमाई के लिए AIA Engineering और Triveni Turbine को चुना है जिनमें निवेशक शॉर्ट टर्म में पैसा लगा के मुनाफा कमा सकते हैं। एक्सपर्ट ने इन दोनों स्टॉक्स का टारगेट तथा स्टॉपलॉस भी बताया है। आइए जानते हैं विस्तार से

AIA Engineering target price and Triveni Turbine target price

Stocks to buy : शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों की तेज़ी के बाद अब गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे शेयर हैं जिनमें तिमाही नतीजे आने के बाद एक्सपर्ट को खरीदारी का मौका दिखाई दे रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

सेठी फिन्मार्ट के विकास सेठी ने शार्ट टर्म में निवेशकों की कमाई के लिए 2 शेयर्स को चुना है जिनमें निवेशक शॉर्ट टर्म में पैसा लगा के मुनाफा कमा सकते हैं।

एक्सपर्ट विकास सेठी ने एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering) तथा त्रिवेणी टरबाइन (Triveni Turbine) के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है तथा इसके शॉर्ट टर्म टारगेट और स्टॉपलॉस को भी बताया है। आइए जानते हैं इसके शॉर्ट टर्म टारगेट तथा स्टॉपलॉस के बारे में।

AIA Engineering (AIA Engineering target price)

एक्सपर्ट विकास सेठी ने एआईए इंजीनियरिंग के शेयर पर खरीदारी का सुझाव देते हुए इसका शॉर्ट टर्म टारगेट 3600 रुपए का बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 3410 रुपए का लेवल बताया है।

एआईए इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो सीमेंट, पावर और माइनिंग इंडस्ट्री के लिए काम करती है। इसके क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो इसमें अंबुजा सीमेंट का नाम आता है।

इस कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं तथा कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर 272 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

इस कंपनी का शेयर आज गुरुवार, 3 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 3498 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Tata Tech के IPO में अप्लाई करें या ना करें, ऐसे करें तय

Triveni Turbine (Triveni Turbine target price)

दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट ने त्रिवेणी टरबाइन के शेयर को चुना है तथा इसके लिए ₹420 का शार्ट टर्म टारगेट बताया है। वहीं, 385 रुपए का स्टॉपलॉस भी दिया है।

पिछले 3 महीने में यह शेयर 14% उछला है तथा इस साल में अभी तक यह शेयर अपने पोजिशनल निवेशकों को 50% का रिटर्न दे चुका है।

यह शेयर आज गुरुवार, 3 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 397.75 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।

बात करें इस कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी ने अपने प्रॉफिट में 59% का उछाल दर्ज किया है तथा कंपनी का नेट प्रॉफिट 59% उछलकर ₹61 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी के EBITDA में भी 50% की बढ़ोतरी देखी गई है तथा यह रिकॉर्ड 84.3 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 45% से अधिक उछला है तथा यह 376 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें : शानदार तिमाही नतीजे के बाद Chola  Finance पर ब्रोकरेज ने दिया आउटपरफॉर्म  की रेटिंग! बताया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment