फोकस लाइटिंग एंड फिक्सचर्स लिमिटेड अपने निवेशकों को एक साथ दो खुशखबरी देने वाली है। कंपनी ने अपने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ डिविडेंड देने का फैसला किया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी फोकस लाइटिंग एंड फिक्सचर्स लिमिटेड (Focus Lighting and Fixtures Limited share price) ने अपने निवेशकों को एक साथ दो-दो खुशखबरी देने का एलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट के साथ–साथ डिविडेंड का तोहफा देने वाली है।
कैसे होगा स्टॉक स्प्लिट?
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए यह कहा कि कंपनी अपने शेयर को 1:5 के रेश्यो में स्प्लिट करेगी। यानी योग्य निवेशकों के हर 1 शेयर स्टॉक स्प्लिट के बाद 5 शेयर हो जायेंगे।
कितना डिविडेंड मिलेगा?
कंपनी ने डिविडेंड के बारे में जानकारी देते हुए यह कहा कि कंपनी अपने योग्य निवेशकों को ₹1.50 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी। इसके लिए कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 18 अगस्त, 2023 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है।
यह भी पढ़ें : 50% तक का रिटर्न मिलेगा इन 3 शेयर में, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट, अभी नोट करें
कैसा रहा है कंपनी का शेयर परफॉर्मेंस?
कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को धमाकेदार 600% से भी अधिक का रिटर्न दिया है तथा उनके निवेश को 7 गुना कर दिया है।
इस कंपनी का शेयर 29 जुलाई, 2022 को NSE पर ₹109.50 के लेवल पर बंद हुआ था तथा यह शेयर शुक्रवार, 28 जुलाई, 2023 को NSE पर ₹772.95 के लेवल पर बंद हुआ है। इस 1 साल की अवधि में इसने अपने निवेशकों को धमाकेदार 605.81% का रिटर्न दिया है।
कैसे बनाया निवेश को 7 गुना से भी ज्यादा?
इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 605.81% का रिटर्न दिया है तथा उनके निवेश को 7 गुना से भी ज्यादा कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे।
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 29 जुलाई, 2022 को NSE पर बंद भाव ₹109.50 के हिसाब से 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे अपने 1 लाख के निवेश पर लगभग 913 शेयर्स मिले होंगे।
अगर उस निवेशक ने अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो शुक्रवार, 28 जुलाई, 2023 को NSE पर बंद भाव ₹772.95 के हिसाब से उसके 1 लाख रुपए का निवेश लगभग ₹7,05,703.35 हो गया होगा। (913 x ₹772.95 = ₹7,05,703.35)
यह भी पढ़ें : 1250% का डिविडेंड देगी यह फार्मा कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।