5 रुपए से भी कम के इस शुगर स्टॉक में पिछले 6 महीने में काफी तेज़ी देखने को मिली है तथा इस अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 500% से भी अधिक का रिटर्न देकर उनके पैसे को 6 गुना से भी अधिक कर दिया है।
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में पिछले कुछ महीने में काफी उतार–चढ़ाव देखने को मिला है तथा बाजार ने इस अवधि में निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है।
लेकिन इसी अवधि में कुछ ऐसे भी स्टॉक्स हैं जिन्होंने बाजार की इस परिस्थिति में भी अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
ऐसा ही एक स्टॉक है गायत्री शुगर लिमिटेड (Gayatri Sugars Limited) की जिसने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में ही 500% से भी अधिक का रिटर्न देकर उनके पैसे को 6 गुना से भी अधिक कर दिया है।
6 महीने में दिया 500% से भी अधिक का रिटर्न!
गायत्री शुगर लिमिटेड का शेयर इस साल 24 अप्रैल को BSE पर ₹4.27 के लेवल पर बंद हुआ था तथा यह शेयर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 20 अक्टूबर को BSE पर ₹26.15 के लेवल पर बंद हुआ है।
इस 6 महीने की अवधि में इसने अपने निवेशकों को करीब 512.42% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें : Stocks to buy : इस टाइल्स कंपनी में मिलेगा डबल मुनाफा! जानिए स्टॉक का नाम तथा कैसे
पैसे को बनाया 6 गुना
गायत्री शुगर के शेयर ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 512.42% का धमाकेदार रिटर्न देते हुए उनके पैसे को 6 गुना कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे–
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में इस साल 24 अप्रैल को BSE पर बंद भाव ₹4.27 के लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उस निवेशक को अपने 1 लाख रुपए के निवेश के बदले करीब 23,419 शेयर्स मिले होंगे।
अगर उस निवेशक ने अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 20 अक्टूबर को BSE पर बंद भाव ₹26.15 के हिसाब से उस निवेशक के 1 लाख रुपए का निवेश करीब ₹6,12,406.85 का हो गया होगा। (23,419 x ₹26.15 = ₹6,12,406.85)
कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत साल 1995 में हुई थी तथा कंपनी शुगर तथा एलाइड प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती है। इसके साथ ही वह एक पावर जनरेशन यूनिट को भी ऑपरेट करती है।
इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 153 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 129% है। कंपनी के शेयर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 20 अक्टूबर को BSE पर 26.15 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Success Story : 15 साल की उम्र में छोड़ा घर, जेब में थे मात्र 300 रुपए, आज हैं करोड़ों की मालकिन!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।