कम बारिश के कारण देशभर में सीमेंट की मजबूत डिमांड को देखते हुए सीमेंट कंपनियों ने सितंबर महीने में सीमेंट की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। सीमेंट सेक्टर के लिए इस पॉजिटिव खबर को देखते हुए Nomura ने सीमेंट कंपनी Shree Cement के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट को 41% बढ़ा दिया है।
Stocks to buy : देशभर में सीमेंट की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तथा इस मजबूत डिमांड के कारण सीमेंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
बात करे सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की तो सीमेंट कंपनियों ने सितंबर महीने में सीमेंट के भाव को ₹10 से ₹35 तक बढ़ाने का फैसला किया है तथा यह बढ़ोतरी देश के सभी क्षेत्रों में किया जाएगा।
अगस्त महीने में भी सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी तथा मासिक आधार पर सीमेंट की कीमते 1% से 2% तक बढ़ी थी। सीमेंट की कीमतों में आई इस तेजी की मुख्य वजह मजबूत डिमांड है तथा सीमेंट के डिमांड में बढ़ोतरी कम बारिश के चलते आई है।
सीमेंट के भाव में बढ़ोतरी से सीमेंट कंपनियों के दूसरी तिमाही के कामकाजी मुनाफे का भी बेहतर रहने का अनुमान है।
सीमेंट सेक्टर के लिए अच्छे आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Nomura ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट (Shree Cement) के शेयर पर अपने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसके टारगेट को 41% बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इसके नए टारगेट प्राइस के बारे में
यह भी पढ़ें : बाजार की इस तेज़ी में Axis Securities के बताए इन 5 शेयरों में बनेगा तगड़ा पैसा, नोट कर लें स्टॉक्स के नाम तथा टारगेट प्राइस
Shree Cement share price target
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Shree Cement के शेयर पर अपने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए ‘Reduce’ से बढ़ाकर खरीदारी का कर दिया है तथा इसके टारगेट प्राइस (Shree Cement share target) को 20400 रुपए से 41% बढ़ाकर 28700 रुपए कर दिया है।
यह शेयर (Shree Cement share price today) आज मंगलवार (5 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 25624 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करने पर निवेशकों को 12% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 27,049 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 20,150 रुपए है।
Shree Cement भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 92,346 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 8.99% है तथा इसका ROE 7.45% है।
यह भी पढ़ें : Aditya-L1 की सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद इन 2 स्टॉक्स में आएगी तेज़ी, ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश! जानिए स्टॉक्स के नाम
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।