कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे घोषित किए तथा यह तिमाही कंपनी के लिए शानदार रहा। कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को 2200% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Dividend Stocks to buy : अगर आप भी किसी बढ़िया डिविडेंड देने वाली कंपनी (Dividend Stocks) के शेयर में निवेश करके डिविडेंड से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
सिगरेट का कारोबार करने वाली मिडकैप कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड (Godfrey Phillips dividend) ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने निवेशकों को धमाकेदार 2200% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है तथा इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए जानते हैं इस डिविडेंड से जुड़ी सभी डिटेल्स
2200% का डिविडेंड देगी कंपनी (Godfrey Phillips dividend)
कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपने निवेशकों को हर ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹44 का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस तरह कंपनी अपने निवेशकों को धमाकेदार 2200% का डिविडेंड देगी।
कब है रिकॉर्ड डेट? (Godfrey Phillips dividend record date)
BSE पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर 11 अगस्त, 2023 की तारीख को तय किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि कंपनी इस डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों को अपने एनुअल जनरल मीटिंग के 30 दिनों के भीतर कर देगी।
कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस?
इस शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को शानदार 68% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में यह शेयर 10% उछला है। इस साल में अब तक YTD आधार पर इस शेयर का परफॉर्मेंस एकदम सपाट रहा है तथा इस अवधि में इसने 0.19% का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में इस शेयर ने लगभग 17% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में भी यह शेयर 17% ही उछला है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।