बाजार की इस गिरावट में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए HDFC Securities के बताए इन 3 स्टॉक्स में करें निवेश, होगा बंपर मुनाफा

बाजार की इस गिरावट में HDFC Securities ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है जिनमें अभी निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Stocks to buy now

Stocks to buy : शेयर बाजार में आज (6 सितंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी इतने अंक गिरकर इतने पर ट्रेड हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

बाजार की इस गिरावट में HDFC Securities ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है जिनमें अभी निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

HDFC Securities ने निवेशकों के लिए Mahanagar Gas Limited, Neogen Chemicals तथा Nuvoco Vistas Corporation के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इनके टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते हैं इनके टारगेट के बारे में

यह भी पढ़ें : Jupiter Life Line Hospitals IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Mahanagar Gas Limited (Mahanagar Gas share price target)

ब्रोकरेज ने Mahanagar Gas Limited के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 1210 रुपए का टारगेट (Mahanagar Gas share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Mahanagar Gas share price today) आज बुधवार (6 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1071.30 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करके निवेशक 13% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,145  रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 771 रुपए है।

कंपनी सिटी गैस डिसटीब्यूशन के काम में लगी हुई है तथा आज के समय में मुंबई तथा मुंबई से सटे इलाकों में और महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नैचुरल गैस को सप्लाई करने का काम करती है।

अगस्त महीने में इस शेयर में वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान से कम रहने के कारण गिरावट आई थी लेकिन अप्रैल 2023 में किरीट पारिख कमिटी के सुझावों के लागू होने तथा इनपुट गैस के लागत में कमी से ब्रोकरेज हाउस ने आने वाली तिमाहियों में कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ के बेहतर रहने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें : Kahan Packaging IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Neogen Chemicals (Neogen Chemicals share price target)

Neogen Chemicals के शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह देते हुए 2130 रुपए का टारगेट (Neogen Chemicals share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Neogen Chemicals share price today) आज बुधवार (6 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1725 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करके निवेशक 23% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,780 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,128 रुपए है।

कंपनी केमिकल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है तथा ब्रोकरेज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए यह कहा कि ऑर्गेनिक केमिकल बिजनेस में क्षमता में बढ़ोतरी तथा ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल बिजनेस में बहुत ही जल्द होने वाली कैपसिटी एक्सपेंशन के कारण कंपनी के पुराने बिजनेस में ग्रोथ बरकरार रहेगी। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन  4,314  करोड़ रुपए है। इसका ROCE 13.2% है तथा इसका ROE 10.9 % है।

यह भी पढ़ें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Nuvoco Vistas Corporation (Nuvoco Vistas share price target)

HDFC Securities ने Nuvoco Vistas Corporation के शेयर के लिए खरीदारी की राय देते हुए 475 रुपए का टारगेट (Nuvoco Vistas share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Nuvoco Vistas share price today) आज बुधवार (6 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 371.60 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा NSE पर मौजूदा भाव पर निवेश करके निवेशक 27% का रिटर्न कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 475 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 288 रुपए है।

ब्रोकरेज को Nuvoco Vistas की मजबूत रिटेल फोकस, प्रीमियम ब्रांड उपस्थिति और बैलेंस शीट में सुधार के चलते पसंद आ रहा है तथा वित्त वर्ष 2023-25 में इसके EBITDA में 28% की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है। आपको बता दें कि Nuvoco Vistas सीमेंट सेक्टर की कंपनी है तथा इसका कैपिटलाइजेशन 13,256 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 1.93% है और ROE 4.73% है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment