Stocks to buy now : आज बाजार की गिरावट के बावजूद भी इस कंपनी के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में करीब 5% उछल गए। शेयर में आई यह तेज़ी कंपनी को 1000 करोड़ से भी अधिक के 4 बड़े ऑर्डर मिलने के कारण आयी है।
Stocks to buy now : आज मंगलवार 19 मार्च को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली तथा एनएसई का Nifty 50 इंडेक्स 250 अंक से भी अधिक फिसल कर दिन के कारोबारी सत्र में 21800 के लेवल को भी छु लिया तथा दिन के अंत में 21817 के लेवल पर बंद हुआ है।
इस गिरावट में भी इंफ्रा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (HG Infra Engineering Limited) के शेयर में आज दिन के कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली तथा कंपनी के शेयर कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव ₹893 के लेवल से करीब 5% तक उछल गए और अपने दिन के उच्चतम स्तर ₹935 के लेवल को छू लिया।
बाद में शेयर में दबाव देखने को मिला और आज दिन के अंत में कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.15% की बढ़त के साथ 913 रुपए (HG Infra share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी को 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक के 4 बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से आयी है। आइए जानते हैं इस बारे में
कंपनी को मिले 1000 करोड़ से भी अधिक के चार बड़े ऑर्डर
कंपनी ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि कंपनी की स्टॉकवेल सोलर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ ज्वाइंट वेंचर कॉन्सोर्टियम को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 4 सोलर प्रोजेक्ट्स मिले हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹1026 करोड़ रुपये है।
इस ऑर्डर में पहले ऑर्डर के तहत कंपनी को 36.72 MW (AC) की क्षमता का सोलर प्लांट को स्थापित करना है जिसकी कुल वैल्यू 156 करोड़ रुपये है। दूसरे ऑर्डर के तहत कंपनी 93.08 MW (AC) कैपेसिटी की सोलर प्लांट लगाएगी जिसकी वैल्यू 396 करोड़ रुपये है।
इन दोनों ऑर्डर के अलावा कंपनी को तीसरा ऑर्डर 314 करोड़ रुपये का तथा चौथा ऑर्डर 160 करोड़ रुपए का मिला है। प्रत्येक ऑर्डर को कंपनी 12 महीने में पूरा करेगी। इन चारों ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब ₹1026 करोड़ है।
कंपनी के शेयर आज मंगलवार 19 मार्च को एनएसई पर 2.15% की बढ़त के साथ 913 रुपए (HG Infra Engineering share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।