कंपनी के मजबूत ऑर्डरबुक तथा दमदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए घरेलू तथा विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर पर भरोसा जताया है तथा इसमें जमकर खरीदारी की है।
Defence stocks to buy : भारत सरकार लगातार डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर में अपनी निर्भरता को आयत से कम करने के लिए काम कर रहे है तथा इस सेक्टर पर ध्यान दे रही है जिसके लिए सरकार इस सेक्टर पर अच्छा खासा–खर्च भी कर रही है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इसी वजह से इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को लगातार बड़े-बड़े आर्डर मिल रहे हैं और उनके शेयर भी काफी दमदार परफॉर्म कर रहे हैं तथा निवेशक भी खूब नोट छाप रहे हैं।
इसी सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है Astra Microwave Products Limited का जिसके शेयर में आज शुक्रवार (15 सितंबर) को दिन के कारोबारी सत्र में करीब 8% उछल गया। कंपनी के शेयर में यह तेजी कंपनी के मजबूत ऑर्डरबुक के कारण आई है।
सरकार के द्वारा डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर पर खर्च किए जाने से कंपनी को भी फायदा मिल सकता है तथा इसे भी बड़े आर्डर मिलने की उम्मीद है। इसी वजह से इस कंपनी पर विदेशी तथा घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ा है तथा ब्रोकरेज हाउस ने भी इसके लिए नया टारगेट बताया है। आइए जानते हैं
यह भी पढ़ें : आज से खुलेंगे Yatra Online और Cellecor Gadgets समेत इन 4 कंपनियों के आईपीओ, अप्लाई करने से पहले जान लें सभी अहम जानकारियों को
कंपनी पर बढ़ा घरेलू तथा विदेशी निवेशकों का भरोसा
बात करें घरेलू तथा विदेशी निवेशकों की तो इस शेयर पर इनका भरोसा काफी ज्यादा बढ़ा है तथा इन्होंने इस शेयर में जमकर खरीदारी की है।
कंपनी की जून 2023 तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी इस शेयर में 3.03% हो गई जोकि मार्च 2023 तिमाही में 2.32% थी। घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी भी जून 2023 तिमाही में बढ़कर 9.86% हो गई जो कि मार्च 2023 तिमाही में 0.07% थी।
यह भी पढ़ें : Cellecor Gadgets IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
₹500 के पार जाएगा भाव (Astra Microwave share price target)
कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक तथा मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके लिए अगला टारगेट 510 रुपए (Astra Microwave target price) का बताया है जो अगले 12 महीनों में देखने को मिल सकता है।
यह शेयर (Astra Microwave share price today) आज शुक्रवार (15 सितंबर) को NSE पर 427.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा मौजूदा भाव से यह टारगेट करीब 20% ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 444 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 213 रुपए है।
डिफेंस सेक्टर में काम करती है कंपनी
Astra Microwave Products Limited डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर में काम करती है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4082 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 17.1% है तथा इसका ROE 11.4% है।
जून 2023 तिमाही के आधार पर कंपनी के पास 1580 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। कंपनी का 56% रेवेन्यू डिफेंस से आता है तथा 40% रेवेन्यू निर्यात से आता है।
यह भी पढ़ें : Yatra Online IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।