इजरायल और हमास के बीच युद्ध से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं तथा इससे भारतीय शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे
Israel-Hamas war impact on share market : इजरायल और हमास के बीच युद्ध से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं तथा इससे भारतीय शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिल सकता है।
ऐसा इसलिए कि पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था आपस में जुड़ी हुई है तथा हर देश किसी न किसी देश के साथ व्यापारिक संबंध में है। भारत का भी इजरायल के साथ काफी अच्छे व्यापारिक संबंध हैं।
बात करें भारत और इजरायल के बीच की व्यापारिक संबंध की तो भारत और इसरेल के बीच 1992 में 200 मिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ था जोकि बढ़कर 2023 तक लगभग 10.1 बिलियन डॉलर हो चुका है।
भारत एशिया में इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है तथा वैश्विक स्तर पर सातवां सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है।
इसी लिए इजरायल और हमास के बीच की युद्ध से कुछ ऐसी भारतीय कंपनियां हैं जिनके ऑपरेशंस पर डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर असर देखने को मिल सकता है जिस वजह से उनके शेयर में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।
आज हम आपको ऐसी ही कुछ कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके ऑपरेशंस पर इस युद्ध की वजह से प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन सभी कंपनियों के बारे में
यह भी पढ़ें : क्रिकेट वर्ल्ड कप से इस कंपनी को होगा बड़ा फायदा, अब एक्स्पर्ट भी हुए बुलिश, दे डाला इतना बड़ा टारगेट!
1. jain Irrigation Limited
Jain Irrigation Limited भारतीय शेयर बाजार में एक लिस्टेड कंपनी है तथा इसकी सब्सिडियरी कंपनी NaanDan Jain Irrigation Limited इजरायल में काम करती है जिसके काम–काज पर इस युद्ध का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है जिस वजह से Jain Irrigation Limited के शेयर पर भी निगेटिव असर देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (6 अक्टूबर) को कंपनी के शेयर में अच्छी–खासी तेज़ी देखने को मिली तथा यह शेयर NSE पर 2.85% की तेज़ी के साथ 65.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
2. Wipro Limited
इजरायल और हमास के बीच इस युद्ध से भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो को भी झटका लग सकता है क्योंकि विप्रो ने साल 2016 में इजरायल की कंपनी Givon का 79 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था। अब इस युद्ध से इस कंपनी के भी परिचालन पर असर पड़ सकता है।
विप्रो का शेयर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को NSE पर 407.85 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
3. Larsen and Toubro Limited
देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को भी इस युद्ध से झटका लग सकता है क्योंकि कंपनी ने साल 2017 में इजरायल के जेरूसलम में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किया था जिसमें हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर आधारित सिक्योरिटी सॉल्यूशंस का डेवलपमेंट होता है।
अब इस युद्ध से इस कंपनी के भी परिचालन पर असर पड़ सकता है जिसके कारण लार्सन एंड टुब्रो को भी झटका लग सकता है। लार्सन एंड टुब्रो के शेयर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को NSE पर 3093.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : 2-3 महीने में तगड़ा मुनाफा कराएगा यह सरकारी नवरत्न कंपनी, एक्सपर्ट्स को भी आ रहा पसंद, ₹150 से कम का है शेयर!
4. State Bank of India Limited
इस युद्ध का असर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर भी पड़ सकता है क्योंकि एसबीआई ने इजरायल के शहर तेल अवीव में अपना ब्रांच खोला था। इस कारण एसबीआई के शेयर पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है।
एसबीआई के शेयर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को NSE पर 594.25 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
5. Sun Pharmaceuticals Limited
Sun Pharmaceuticals Limited के शेयर पर भी इस युद्ध का असर देखने को मिल सकता है क्योंकि सन फार्मा की इजरायल की फार्मा कंपनी Taro Pharma में 66.7% की हिस्सेदारी है। तो इस वजह से सन फार्मा के शेयर पर भी इस युद्ध का असर देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि कंपनी के शेयर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को NSE पर 1127.30 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
6. Adani Ports Limited
अडानी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अडानी पोर्ट्स ने इजरायल की हेफ्टा पोर्ट में दिसंबर 2022 में 785 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। इस तरह इस युद्ध की वजह से अडानी पोर्ट्स के भी शेयर पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है।
अडानी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को NSE पर 830.75 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO : आईपीओ से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, टाटा मोटर्स के निवेशको की होगी चांदी!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।