शानदार तिमाही नतीजे के बाद Chola  Finance पर ब्रोकरेज ने दिया आउटपरफॉर्म  की रेटिंग! बताया टारगेट प्राइस

चोला फाइनेंस के तिमाही नतीजे आ चुके हैं तथा इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखी है। आइए जानते हैं चोला फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज ने क्या कहा

Chola Finance share price

Chola Finance share price : Cholamandalam Investment & Finance Company के तिमाही नतीजे आ चुके हैं तथा इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26.3% बढ़कर 710 करोड़ रुपए हो गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) तथा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी इस तिमाही में बढ़ा है। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 29.7% बढ़कर 2127 करोड़ रुपए हो गया है तथा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 42% बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी को बोर्ड से QIP के जरिए 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल चुकी है। इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखी है। ब्रोकरेज हाउस में जेफरीज सीएलएसए और मोरगन स्टेनली शामिल हैं। आइए जानते हैं चोला फाइनेंस के शेयर पर ब्रोकरेज ने क्या कहा

चोला फाइनेंस पर Jefferies की राय (Jefferies on Chola Finance)

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नतीजे के बाद जेफरीज ने चोला फाइनेंस पर खरीदारी का सुझाव दिया है।

जेफरीज के अनुसार मुनाफा अनुमान से कम रहा है क्योंकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) कम रहा तथा प्रोविजन में बढ़ोतरी देखने को मिली।

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM  सालाना आधार पर 40% बढ़ा है तथा CoF के कारण नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में तिमाही आधार पर 0.33% की गिरावट दर्ज की गई है।

नए कारोबार में उच्च क्रेडिट लागत के कारण क्रेडिट लागत में सालाना आधार पर 0.20% की बढ़ोतरी हुई है। चोला फाइनेंस पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए जेफरीज ने ₹1350 का टारगेट प्राइस दिया है।

यह भी पढ़ें : Tata Tech के IPO में अप्लाई करें या ना करें, ऐसे करें तय

चोला फाइनेंस पर CLSA की राय (CLSA on Chola Finance)

CLSA ने चोला फाइनेंस पर अपनी रेटिंग को खरीदारी से घटाते हुए आउटपरफॉर्म का रेटिंग कर दिया है।

उनके अनुसार इस तिमाही में कंपनी की ग्रोथ तो मजबूत थी लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) कम रही। उन्होंने इस स्टॉक का मीडियम टर्म के लिए ग्रोथ का मजबूत आउटलुक दिया है। कंपनी की एसेट क्वॉलिटी भी स्थिर रही।

सीएलएसए ने चोला फाइनेंस पर अपनी रेटिंग को खरीदारी से घटाते हुए आउटपरफॉर्म की रेटिंग दिया तथा इसके टारगेट प्राइस के तौर पर 1250 रुपए का लेवल बताया है।

यह भी पढ़ें : SBI Life और SBI Cards के शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश, बताया टारगेट प्राइस

चोला फाइनेंस पर Morgan Stanley की राय (Morgan Stanley on Chola Finance )

चोला फाइनेंस पर मोरगन स्टेनली ने इक्वल वेट की रेटिंग देते हुए यह कहा कि कंपनी का गाइडेंस के साथ-साथ नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में गिरावट भी अनुमान से कहीं अधिक तेज रहे हैं।

लेकिन इस तिमाही में कम ऑपरेटिंग कॉस्ट के कारण कंपनी को फायदा मिला है। मोरगन स्टेनली ने चोला फाइनेंस पर इक्वल वेट की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस को ₹1000 प्रति शेयर तय किया है।

चोला फाइनेंस का शेयर आज बुधवार, 2 अगस्त, 2023 को NSE पर 2.75% की मंदी के साथ 1099.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ₹118 के IPO का GMP पहुंचा ₹103, 3 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment