JSW Infrastructure IPO : 25 सितंबर को खुलेगा JSW Infrastructure का IPO, कंपनी ने तय किया ₹113–₹119 का प्राइस बैंड

इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 2800 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले 22 सितंबर को 65 एंकर निवेशकों से 1260 करोड़ रुपए जुटा लिया है। निवेशक इस आईपीओ में 25 सितंबर से बोली लगा सकेंगे।

JSW Infrastructure IPO

JSW Infrastructure IPO : जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO के लिए इंतज़ार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी का IPO निवेशकों के लिए 25 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 27 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE पर होगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 2800 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹113–₹119 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 126 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपए का निवेश करना होगा।

इस आईपीओ में कंपनी कुल 23,52,94,118 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसे कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी तथा जिसकी कुल वैल्यू 2800 करोड़ रुपए है।

Join WhatsApp GroupClick Here

रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹14,994 का निवेश करना होगा। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 10% हिस्सा आरक्षित रहेगा।

आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 96.42% है जोकि इस आईपीओ के बाद [.] हो जाएगी।

इस आईपीओ में अलॉटमेंट के लिए 3 अक्टूबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 4 अक्टूबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 5 अक्टूबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को NSE तथा BSE पर होगी।

यह भी पढें : JSW Infrastructure IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]

आईपीओ से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1260 करोड़

कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले 22 सितंबर को 65 एंकर निवेशकों से 1260 करोड़ रुपए जुटा लिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए यह बताया कि कंपनी ने 65 एंकर निवेशकों को इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹119 प्रति शेयर के हिसाब से 10,58,82,352 शेयर्स आवंटित करके कुल 1260 करोड़ रुपए जुटा लिया है।

इस एंकर बुक के माध्यम से सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, मोर्गन स्टेनली, फुलटर्न, HSBC ट्रस्टी, TA ग्लोबल, द मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज, गोल्डमैन सैक्स, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, BNP परिबास आर्बिट्रेज–ODI, और प्रिंसिपल ग्लोबल जैसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने इस आईपीओ में निवेश किया।

Join WhatsApp GroupClick Here

इसके अलावा इस एंकर बुक के माध्यम से घरेलू इन्वेस्टर्स ने भी इस आईपीओ में निवेश किया जिनमें Abakkus, एलआईसी म्युचुअल फंड, एसबीआई म्युचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, HDFC म्युचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम म्युचुअल फंड, यूटीआई म्युचुअल फंड, टाटा म्युचुअल फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (पूर्व में इसे आईडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड तथा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड हैं।

वहीं, इस आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड हैं।

यह भी पढें : Digikore Studios IPO : खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा यह IPO, 25 सितंबर से कर सकेंगे अप्लाई, जानें सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स

कंपनी के बारे में

कंपनी कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सॉल्यूशंस, तथा लॉजिस्टिक्स सेवाओं सहित अन्य समुद्री-संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी पोर्ट रियायतों के तहत बंदरगाहों और बंदरगाह टर्मिनलों का विकास और संचालन करती है।

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment