तिमाही नतीजे के बाद TCS के निवेशक क्या करें? शेयर को खरीदें, बेचें या करें होल्ड, जानिए क्या है बाज़ार के एक्सपर्ट्स का कहना?

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद टीसीएस के शेयर पर 6 ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय रखते हुए इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है।

TCS share news

TCS share news : अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए तथा कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% बढ़कर 11,342 करोड़ रुपए रहा तथा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 8% की बढ़ोतरी हुई तथा इस तिमाही में यह 59,692 करोड़ रुपए रहा।

इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 1.10% बढ़कर 24.3% हो गया जो की सालाना आधार पर 1% ज्यादा है।

इस तिमाही नतीजे के बाद कुल 6 ब्रोकरेज फार्मो ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसके संभावित टारगेट प्राइस (TCS share price target) को बताया है। आईए जानते हैं इस बारे में

यह भी पढ़े : Tata Technologies IPO : टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, टाटा मोटर्स ने लिया यह बड़ा फैसला, अभी जानें

6 ब्रोकरेज फर्मों ने दी अपनी राय (Brokerages on TCS Share)

कंपनी की तिमाही नतीजे के बाद 6 ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसके अगले टारगेट (TCS target price) को बताया है।

कंपनी की तिमाही नतीजे के बाद 6 ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसके अगले टारगेट (TCS target price) को बताया है।

इन ब्रोकरेज फर्मों में गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, मोर्गन स्टेनली, नोमुरा, बर्नस्टीन, तथा सीटी शामिल हैं। आइए जानते हैं इस शेयर पर इन सभी ब्रोकरेज फर्मों की राय तथा इसके अगले टारगेट प्राइस को –

गोल्डमैन सैक्स

गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के शेयर पर ‘खरीदारी’ की रेटिंग दी है तथा इसके लिए 4020 रुपए का टारगेट बताया है।

एचएसबीसी

एचएसबीसी ने कंपनी के शेयर पर ‘होल्ड’ रेटिंग दी है तथा इसके लिए 3625 रुपए का टारगेट बताया है।

मॉर्गन स्टेनली

मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी के शेयर पर ‘इक्वलवेट’ की रेटिंग दी है तथा इसके लिए टारगेट को पहले से घटाकर 3590 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

नोमुरा

नोमुरा ने कंपनी के शेयर पर ‘रिड्यूस’ की रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट को 3030 रुपए प्रति शेयर बताया है।

बर्नस्टीन

बर्नस्टीन ने कंपनी के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है तथा इसके लिए 3950 रुपए का टारगेट बताया है।

सिटी

सिटी ने कंपनी के शेयर पर ‘बिकवाली’ की रेटिंग दी है तथा इसके लिए 3170 रुपए का टारगेट बताया है।

कंपनी के शेयर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को NSE पर 3574.30 रुपए (TCS share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़े : WomanCart IPO GMP today, Review, Important dates, Price, Lot size full details [2023]

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment