Stocks to buy : ब्रोकरेज के अनुसार नेचुरल गैस के जीएसटी के अंतर्गत आने से इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के राजस्व में काफ़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी तथा इनके शेयर में भी काफी उछाल आएगा। इसी कारण से ब्रोकरेज इन कंपनियों के शेयर पर काफ़ी पॉजिटिव है।
Stocks to buy : हाल ही में भारत सरकार ने नेचुरल गैस को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही है। अगर ऐसा होता है तो ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के अनुसार गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को इससे बहुत फायदा हो सकता है तथा इनके शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज का मानना है कि इससे पूरी प्राइस सीरीज को फायदा हो सकता है। यही वजह है कि ब्रोकरेज इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां जैसे कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन, ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, गुजरात गैस कंपनी लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, तथा पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के शेयर पर बुलिश है तथा आने वाले समय में इनके शेयर में तेज़ी की संभावना जताई है। आइए जानते हैं–
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
नेचुरल गैस के जीएसटी के दायरे में आने से ब्रोकरेज का मानना है कि इस लिस्ट में ऑयल एक्सप्लोरेशन तथा प्रोडक्शन कंपनियां जैसे कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि इससे इन कंपनियों के राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे आने वाले समय में उनके शेयर में भी तेज़ी आ सकती है।
ब्रोकरेज ने बताए इनके टारगेट प्राइस!
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इन सभी कंपनियों के शेयर के टारगेट को भी बताया है। ब्रोकरेज ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के लिए ₹255 का टारगेट बताया है तथा गुजरात गैस कंपनी के लिए यह टारगेट ₹614 का है। ओएनजीसी के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ₹302 का टारगेट तय किया है तो वहीं, ऑयल इंडिया लिमिटेड का टारगेट ₹745 रहेगा। पेट्रोनेट एलएनजी के लिए यह टारगेट ₹239 रहने वाला है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।