इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बैन से इन दो कंपनियों को मिलेगा फायदा, जानें एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

बाज़ार के जानकारों का कहना है कि इस फैसले से इन दोनों कंपनियों को फायदा हो सकता है तथा दोनों कंपनियां अपने मार्केट शेयर का विस्तार कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन दोनों कंपनियों के बारे में

government banning electronic items

Stocks to buy : अभी हाल ही में सरकार ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग तथा मेक इन इंडिया स्कीम को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जैसे लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर इत्यादि के आयात पर बैन लगाया है तथा कहा है कि इन सभी आइटम्स के आयात को लाइसेंस होने पर मंजूरी दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join whatsapp groupClick here

सरकार के इस फैसले से दो कम्पनियां डिक्शन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Limited) तथा नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) को फायदा हो सकता है। बाजार के जानकारों के अनुसार सरकार के इस फैसले से इन दोनों कंपनियों को लाभ हो सकता है तथा कंपनियां अपने मार्केट शेयर का विस्तार कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन दोनों कंपनियों के बारे में

यह भी पढ़ें : टाटा के निवेश करते ही इस शेयर में लगी आग, 1 दिन में चढ़ा 20%, साल भर में कर चुका है पैसे को डबल!

Dixon Technologies Limited

डिक्शन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Dixon Technologies Limited share price) इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस के सेक्टर में काम करती है तथा कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स, घरेलू उपकरणों, लाइटिंग सिस्टम, मोबाइल फोन और सिक्योरिटी डिवाइस में डिजाइन से संबंधित सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

इसके अलावा यह कंपनी सेट टॉप बॉक्स, मोबाइल फोन और LED टीवी पैनल समेत कई प्रोडक्ट्स की पूरी चेन के लिए रिपेयरिंग और रिन्यूअल से जुड़ी सर्विस भी देती है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश किए थे जो काफी शानदार थे।

आइए जानते हैं कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्योज के बारे में

Market cap ₹‎27,494 crore
Current price ₹‎4,646
Stock P/E99.3
Book value ₹‎216
ROCE25.8%
ROE22.4%
Debt to equity0.16
PEG Ratio3.00

Shareholding pattern

June 2023
Promoters34.04%
FIIs15.00%
DIIs24.61%
Public26.36%

यह भी पढ़ें : इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाए दांव, 35% तक का रिटर्न मिलेगा

Netweb Technologies Limited

नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Netweb Technologies Limited share price) एक हाई परफोर्मेंस कंप्यूटर सॉल्यूशंस सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है तथा इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपना IPO लाया था जिसे निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

इस कंपनी का शेयर अपने IPO के लिस्टिंग प्राइस से करीब 5.70% लुढ़क कर शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को NSE पर 892.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।

आइए जानते हैं कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्योज के बारे में

Market cap ₹5,005 crore
Current price ₹893
Stock P/E107
Book value N/A
ROCE64.4%
ROE68.0%
Debt to equity0.38
PEG RatioN/A

Shareholding pattern

July 2023
Promoter75.45%
FIIs3.40%
DIIs8.44%
Public12.71%

यह भी पढ़ें : पहली बार मुनाफे में आई Zomato, तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज हैं बुलिश, बढ़ाया टारगेट प्राइस!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment