सुजलॉन ही नहीं बल्कि कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने इस साल अपने निवेशकों को सुजलॉन से भी अधिक का रिटर्न दिया है। उन्हीं शेयर में से एक है गिरिराज सिविल डेवलपर्स लिमिटेड का जिसने अपने निवेशकों को लगभग 1000% का रिटर्न दिया है।
Multibagger Stocks : सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर ने इस साल अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है और हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है।यह शेयर लगभग हर निवेशक की जुबान पर है क्योंकि इसने अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न जो दिया है।
लेकिन सिर्फ सुजलॉन ही नहीं बल्कि कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने इस साल अपने निवेशकों को सुजलॉन से भी अधिक रिटर्न दिया है।
उन्हीं शेयर में से एक है गिरिराज सिविल डेवलपर्स लिमिटेड (Giriraj Civil Developers Limited) का जिसने इस साल जून महीने से लेकर नवंबर महीने के बीच की लगभग 5 महीने की अवधि में करीब 10 गुना रिटर्न दिया है जिससे इस शेयर के निवेशक गदगद हैं।
यह भी पढ़े : पोर्टफोलियों में शामिल करें इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक को, लंबी अवधि में होगी बंपर कमाई!
5 महीने में दिया 1000% रिटर्न!
इस कंपनी का शेयर 31 मई को एनएसई पर 40.85 रुपए पर बंद हुआ था तथा यह 3 नवंबर को एनएसई पर 409.25 रुपए पर बंद हुआ है। इस 5 महीने की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 1000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है।
यह शेयर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 3 नवंबर को एनएसई पर 4.99% की तेज़ी के साथ 409 रुपए (Giriraj Civil Developers share price) के लेवल पर अपर सर्किट में बंद हुआ है।
1 लाख के निवेश को किया 10 लाख
इस शेयर ने 5 महीने में अपने निवेशकों को लगभग 1000% यानी 10 गुना रिटर्न देकर उनके 1 लाख रुपए के निवेश को 10 लाख रुपए का कर दिया है। आइए जानते हैं कैसे
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 31 मई, 2023 को एनएसई पर बंद भाव 40.85 रुपए के बंद भाव पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे अपने 1 लाख रुपए के निवेश के बदले में लगभग 2,447 शेयर मिले होंगे।
और अगर उस निवेशक ने अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो 3 नवंबर, 2023 को एनएसई पर बंद भाव 409 रुपए के हिसाब से उसके 1 लाख रुपए का निवेश करीब 10 लाख रुपए का हो गया होगा। (2,447 x ₹409 = ₹10,00,823)
कंपनी के बारे में
कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है जिसके तहत यह कंपनी रोड, ब्रिजेस, फुट ओवरब्रिज, अर्थवर्क, तथा अन्य कई तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शंस को बनाने का काम करती है।
यह भी पढ़े : Baba Food Processing IPO GMP today, Review and all details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।