पोर्टफोलियों में अगर है यह शेयर तो हो जाएं सावधान! 30% तक गिर सकता है भाव, ब्रोकरेज ने जारी किया अलर्ट

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर सेल रेटिंग देते हुए इसके लिए लगभग 30% नीचे का डाउनसाइड टारगेट दिया है।

Metro Brands share news

Stocks to sell : घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज (HDFC Securities) ने देश की सबसे बड़ी जूते बनाने वाली कंपनी में से एक मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर पर वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ‘Sell’ की रेटिंग दी है तथा उनके अनुसार शेयर में मौजूदा लेवल से करीब 30% तक की गिरावट हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने कंपनी के शेयर पर बिकवाली की राय देते हुए इसके डाउनसाइड टारगेट को भी बताया है तथा इस बिकवाली के पीछे की वजह को भी बताया है। आइए जानते हैं

30% तक गिर सकता है भाव

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने मेट्रो ब्रांड्स के शेयर पर ‘Sell’ की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके लिए 30% का डाउनसाइड टारगेट दिया है।

ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के शेयर आने वाले समय में 840 रुपए तक गिर सकते हैं। कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव NSE पर सोमवार को बंद भाव के हिसाब से 1205 रुपए (Metro Brands share price) है।

इन वजहों से आ सकती है गिरावट

कंपनी ने हाल ही में अपने वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए तथा इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 0.55% और EBITDA मार्जिन 2.93% गिरा है। साथ ही ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025–26 के लिये कंपनी के अर्निंग पर शेयर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है।

लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू प्रीमियम प्रोडक्ट्स के दम पर 560 करोड़ रुपए पर पहुँच गया जोकि सालाना आधार पर 16.7% अधिक है। इसके साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2024 में करीब 100 नए स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है जो कि कंपनी के लिए अच्छी बात है।

लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी के ग्रॉस मार्जिन और EBITDA मार्जिन में आई गिरावट और अगले दो वित्त वर्ष 2025–26 में कंपनी के अर्निंग पर शेयर में कोई बदलाव न होने के कारण ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर अपनी ‘Sell’ की रेटिंग को बरकरार रखा है।

यह भी पढ़े : जोमैटो के शेयर में आ सकती है तेजी! इस वजह से बढ़ सकता है शेयर का भाव

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment