अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से आईटी स्टॉक्स में आया भारी उछाल! 1 दिन में 18% तक उछले

IT Stocks to buy : आज दिन के कारोबारी सत्र में आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली जिस वजह से शेयर बाजार में भी आज दिन के कारोबारी सत्र में काफी तेज़ी बनी रही।

IT Stocks to buy

IT Stocks to buy : आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना रहा तथा निफ्टी 50 इंडेक्स 186 अंकों की बढ़त के साथ 24,502 के लेवल पर बंद हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बाजार में यह तेजी आईटी स्टॉक्स में आयी बड़ी उछाल के कारण दर्ज की गयी जिस वजह से एनएसई का निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 4.50% की बढ़त के साथ 39,023 के लेवल पर बंद हुआ।

आईटी स्टॉक्स में आई इस बड़ी उछाल के पीछे की वजह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मजबूत तिमाही नतीजे तथा अमेरिका के ब्याज दरों में कटौती की संभावना को बताया जा रहा है।

यही वजह है कि आज शुक्रवार को दिन के कारोबारी सत्र में इस सेक्टर के लगभग सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली तथा कुछ स्टॉक्स तो दिन के कारोबारी सत्र में 18% से अधिक तक उछल गए।

यह भी पढें : Budget 2024 में मेरीटाईम डेवलपमेंट फंड तथा हरित नौका स्कीम की घोषणा से शिपिंग सेक्टर की इन कंपनियों को होगा तगड़ा फायदा! अभी से लग रहा इनमें अपर सर्किट

इन स्टॉक्स में आया भारी उछाल!

मिडकैप आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर में आज सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई तथा कंपनी के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में लगभग 18% से अधिक उछल गए। बाद में दिन के अंत में शेयर एनएसई पर करीब 13.76% की बढ़त के ₹710 के लेवल ऊपर बंद हुए हैं।

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयर में भी आज करीब 12% से अधिक के तेजी दर्ज की गई तथा बाद में शेयर एनएसई पर 9% की बढ़त के साथ 1865 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।

कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge) के शेयर भी आज एनएसई पर 8.57% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दिन के अंत में यह शेयर 7.44% की बढ़त के साथ ₹5977 के लेवल पर बंद हुए हैं।

परसिस्टेंट लिमिटेड (Persistent) के शेयर में भी आज काफी उछाल देखने को मिली तथा एनएसई पर शेयर में करीब 6.71% तक का उछाल देखा गया बाद में कंपनी के शेयर करीब 4% की बढ़त के ₹4808 के लेवल पर बंद हुए हैं।

इनके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), टेक महिन्द्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Tech), विप्रो (Wipro) तथा अन्य आईटी शेयर में भी अच्छी–खासी तेजी देखने को मिली।

यह भी पढें : Multibagger Stocks : निवेशकों को मालामाल कर रहा यह ₹5 से भी कम का पेनी शेयर! लगातार 10 दिनों से लग रहा अपर सर्किट

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखि

Leave a Comment