मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड इस अक्टूबर के महीने में अपना आईपीओ ला सकती है तथा कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 1700 करोड़ रुपए जुटा सकती है।
Mamaearth IPO : मामाअर्थ, द ड्रमा कंपनी तथा बी ब्लंट की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड अपना आईपीओ (Mamaearth IPO) लाने वाली है तथा यह आईपीओ 31 अक्टूबर को आ सकता है।
बाजार के जानकरों की मानें तो कंपनी का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच खुल सकता है तथा एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ ओपनिंग डेट से 1 दिन पहले 30 अक्टूबर को खुलेगा।
कंपनी इस अपने आईपीओ से पहले कोई भी प्री–आईपीओ राउंड नहीं करने वाली है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक कंपनी यह आईपीओ 10,500 करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर लाने वाली है तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी लगभग 1,700 करोड़ रुपए जुटाएगी जिसमें कंपनी ऑफर फॉर सेल तथा नए शेयर को जारी करके पैसे जुटाएगी।
यह भी पढ़ें : गौतम अडानी खरीदने वाले हैं एक और कंपनी, ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में दिखेगा जोरदार एक्शन!
साल 2016 में शुरू हुई थी कंपनी
होनसा कंज्यूमर को गज़ल अलघ (Ghazal Alagh) तथा वरुण अलघ ने साल 2016 में शुरू किया था तथा कंपनी को यूनिकॉर्न का दर्जा जनवरी 2022 में टॉप वेंचर कैपिटल फर्म Sequoia Capital के नेतृत्व में 1.2 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 52 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद मिल गया था।
गज़ल तथा वरुण अलघ दोनों शादीशुदा हैं तथा गज़ल बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के शो पर भी बतौर जज नज़र आ चुकी हैं।
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, सिटी तथा जेपी मॉर्गन चेज को इन्वेस्टमेंट बैंक्स के तौर पर नियुक्त किया है तथा साइरिल अमरचंद मंगलदास, इंडस लॉ तथा खैतान एंड कंपनी इसके लीगल एडवाइजर्स हैं।
यह निवेशक बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
कंपनी के DRHP के अनुसार इस कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत अपने हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं जिनमें गज़ल तथा वरुण अलघ, सोफिना वेंचर्स SA, इन्वॉल्वेंस, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलराइज वेंचर पार्टनर्स इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं।
इनके अलावा स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, ऋषभ हर्ष मरीवाला तथा रोहित कुमार बंसल भी ऑफर फॉर सेल के तहत हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशकों में शामिल हैं। इस ऑफर फॉर सेल में Sequoia Capital भाग नहीं लेगा।
यह भी पढ़ें : Paragon Fine and Speciality Chemicals IPO GMP today, Review & details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।