₹100 के आईपीओ का जीएमपी पहुंचा ₹99, पहले दिन पैसे होंगे डबल, आज दांव लगाने का आखिरी दिन

पैरागन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिनों में निवेशकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है। आज इसमें अप्लाई करने का आखिरी दिन है।

Paragon Fine and Speciality Chemicals IPO

Paragon Fine and Speciality Chemicals IPO : पैरागन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 26 अक्टूबर को खुला था तथा आज 30 अक्टूबर को इस आईपीओ में अप्लाई करने का आखिरी दिन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

निवेशकों की ओर से इस आईपीओ को अभी तक काफी तगड़ा रिस्पांस मिलते हुए दिखाई दिया है। यही वजह है कि इसका जीएमपी ग्रे मार्केट में लगभग डबल के आसपास चल रहा है।

यानी अगर इस आईपीओ में कोई निवेशक निवेश करता है तो उसे लिस्टिंग वाले दिन अपने पैसे पर डबल का मुनाफा होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95–₹100 के बीच तय किया गया है।

क्या चल रहा है जीएमपी?

इस आईपीओ में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है तथा इसे सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिनों में निवेशकों का काफी शानदार रिस्पांस मिला है जिस वजह से यह आईपीओ दूसरे दिन 27 अक्टूबर को कुल 37.18 गुना सब्सक्राइब हुआ जिसमें रिटेल निवेशक ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई जिस वजह से उनके लिए आरक्षित कोटा दूसरे दिन 49.25 गुना सब्सक्राइब हो गया।

वहीं, NIIs कैटेगरी में इस आईपीओ 39.09 गुना सब्सक्राइब किया गया और QIBs कैटेगरी में 14.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस वजह से आज इस आईपीओ में अप्लाई करने के आखिरी दिन को इसका जीएमपी ₹99 के आसपास चल रहा है।

यानी निवेशकों को एस आईपीओ से अप्लाई करके पर लिस्टिंग वाले दिन 99% रिटर्न मिल सकता हैं मतलब लगभग दोगुना के बराबर फायदा होगा।

आईपीओ के बारे मे

कंपनी के आईपीओ का साइज 51.66 करोड़ रुपए है जिसके लिए कंपनी सिर्फ फ्रेश इशू के तहत 51,66,000 शेयर्स जारी करने वाली है।

1 लॉट में निवेशकों को 1200 शेयर मिलेंगे और उसके लिए कम से कम ₹1,20,000 का निवेश करना होगा। यह आईपीओ एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर 7 नवंबर को लिस्ट होगा।

यह भी पढ़े : Vrundavan Plantation IPO GMP today, Review & all details [2023]

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment