आज गुरुवार (14 सितंबर) को Samhi Hotels Limited और Zaggle Prepaid Ocean Services Limited के आईपीओ खुलने वाले हैं। आइए जानते हैं इन दोनों आईपीओ के बारे में
Upcoming IPO : सितंबर महीने में एक के बाद एक करके कंपनियां अपने आईपीओ को ला रही हैं तथा इसी लिस्ट में दो और कंपनियां भी शामिल हो चुकी हैं। आज गुरुवार (14 सितंबर) को दो कंपनियों Samhi Hotels Limited और Zaggle Prepaid Ocean Services Limited के आईपीओ खुलने वाले हैं। आइए जानते हैं इन दोनों आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से
Join WhatsApp Group | Click Here |
Samhi Hotels IPO
समही होटल्स लिमिटेड एक ब्रांडेड होटल ओनरशिप और असेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है।
कंपनी के पास 31 मार्च, 2023 तक बेंगलुरु, कर्नाटक; हैदराबाद, तेलंगाना; नेशनल कैपिटल रीजन (NCR); पुणे, महाराष्ट्र; चेन्नई, तमिलनाडु; और अहमदाबाद, गुजरात सहित भारत के 14 प्रमुख शहरी कंजप्शन सेंटर्स में 31 ऑपरेटिंग होटलों में 4,801 कमरों का एक पोर्टफोलियो है। कंपनी के पास कोलकाता और नवी मुंबई में कुल 461 कमरों के साथ 2 होटल भी विकासाधीन हैं।
कंपनी का IPO निवेशकों के लिए आज 14 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 18 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1370.10 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹119–₹126 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 119 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपए का निवेश करना होगा।
यह भी पढ़ें : Samhi Hotels IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
इस आईपीओ में कंपनी कुल 10,87,38,095 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसमें से 1,35,00,000 शेयर्स को कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 170.10 करोड़ रुपए है तथा बाकी बचे 9,52,38,095 शेयर्स को कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 1200 करोड़ रुपए है।
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) / नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को कम से कम 14 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा तथा अधिकतम 66 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को इस आईपीओ में कम से कम 67 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 10% हिस्सा आरक्षित रहेगा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) / हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए इस आईपीओ का 15% हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इस आईपीओ का 75% हिस्सा आरक्षित रहेगा।
इस आईपीओ में अलॉटमेंट के लिए 22 सितंबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 25 सितंबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 26 सितंबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 27 सितंबर को NSE तथा BSE पर होगी।
यह भी पढ़ें : PSU स्टॉक्स की इस रैली में ₹100 से कम का यह PSU बैंक का शेयर भरेगा उड़ान, 1 साल में दिया 90% का रिटर्न
Zaggle Prepaid IPO
Zaggle Prepaid Ocean Services Limited ऑटोमेटेड और इनोवेटिव वर्कफ़्लो के माध्यम से कॉर्पोरेट बिजनेस एक्सपेंसेज को मैनेज करने के लिए फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (Fintech) प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज देती है।
कंपनी बैंकिंग और फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG, इन्फ्रास्ट्रक्चर, और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में काम करने वाले कॉरपोरेट्स को फिनटेक और SaaS प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज प्रदान करती है।
कंपनी का IPO निवेशकों के लिए आज 14 सितंबर से खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 18 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 563.38 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹156–₹164 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 90 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,760 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ में कंपनी कुल 3,43,52,255 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसमें से 1,04,49,816 शेयर्स को कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 171.38 करोड़ रुपए है तथा बाकी बचे 2,39,02,439 शेयर्स को कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 392 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें : Zaggle Prepaid IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) / नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को कम से कम 14 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा तथा अधिकतम 67 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को इस आईपीओ में कम से कम 68 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 10% हिस्सा आरक्षित रहेगा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) / हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए इस आईपीओ का 15% हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इस आईपीओ का 75% हिस्सा आरक्षित रहेगा।
इस आईपीओ में अलॉटमेंट के लिए 22 सितंबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 25 सितंबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 26 सितंबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 27 सितंबर को NSE तथा BSE पर होगी।
यह भी पढ़ें : इस कुरियर सर्विस देने वाली कंपनी में बन रहा मुनाफा कमाने का शानदार मौका, दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी खेला है दांव!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।