यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग BSE SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 16.72 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
Techknowgreen Solutions IPO : Techknowgreen Solutions Limited का IPO निवेशकों के लिए आज 18 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 21 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग BSE SME प्लैटफॉर्म पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 16.72 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 86 रुपए प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 1600 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,37,600 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ में कंपनी कुल 19,44,000 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसे कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 16.72 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें : Techknowgreen Solutions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹1,37,600 का निवेश करना होगा। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) / नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को कम से कम 2 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹2,75,200 का निवेश करना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 50% हिस्सा आरक्षित रहेगा तथा बाकी बचा 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। इस आईपीओ में लगभग 97,600 शेयर्स को मार्केट मेकर पोर्शन के तहत रखा गया है।
आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 89.02% है जोकि इस आईपीओ के बाद 65.58% रह जाएगी।
इस आईपीओ में अलॉटमेंट के लिए की 26 सितंबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 27 सितंबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 28 सितंबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 29 सितंबर को BSE SME पर होगी।
कंपनी के बारे में
टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस लिमिटेड की शुरुआत साल 2001 में हुए थी तथा इसे पहले टेक्नो ग्रीन एनवायर्नमेंटल सॉल्यूशंस के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी एनवायरनमेंट से जुड़ी कंसल्टिंग सेवाएं मुहैया कराती है।
कंपनी सॉफ्टवेयर के अनुप्रयोगों और कंप्लायंस सॉल्यूशंस के माध्यम से एनवायरनमेंटल आईटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली भारत की पहली कंपनियों में से एक है।
कंपनी के तीन बिज़नेस सेगमेंट्स हैं:
- परामर्श (Consulting) : इस सेगमेंट में एनवायरनमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट, सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग एंड क्लाइमेटोलॉजी; एनवायरनमेंटल कंप्लायंस; एनवायरनमेंटल ड्यू डिलीजेंस जैसे कि साइट असेसमेंट फेज, केमिकल एनालिसिस फेज, तथा रिमिडिएशन, DPR तथा डिजाइनिंग जिसमें STP, ETP, WTP, SWM, रिमिडिएशन, एयर पॉल्यूशन कंट्रोल (शहरी क्षेत्र), HWM, EPR, तथा रिन्यूएबलस; ट्रेनिंग तथा सेंसटाइजेशन; तथा एनवायरनमेंट क्राइम इन्वेस्टिगेशन शामिल है।
- इंफो टेक (Info Tech) : इस सेगमेंट में वेस्टवाटर मैनेजमेंट जैसे STP, ETP, Zero Liquid Discharge (ZLD); एयर क्वालिटी जिसमें कंपनी ने इनडोर एयर के लिए YUKA तथा एम्बिएंट एयर प्यूरिफिकेशन के लिए वर्चुअल चिमनी जैसे कुछ प्रोडक्ट्स को डेवलप किया है; सॉलिड वेस्ट जिसमें BIOGAS तथा ऑर्गेनिक कंपोस्टर; रीमिडिएशन जैसे कि सॉइल डिकॉन्टमिनेशन, हजारडस वेस्ट; इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, केवाईसी, इंटेलिजेंट डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (IDSS); एप्लीकेशंस जैसे कि ROCO फुटप्रिंट, E – Catalyst, तथा MPCB के लिए मास प्लांटेशन एप्लीकेशंस; तथा IoT जैसे कि एप्लीकेशन तथा सॉफ्टवेयर के लिए डाटा कम्युनिकेशन इंटरफेस शामिल हैं।
- अनुसंधान नीति तथा इंजीनियरिंग (Research Policy and Engineering) : इसमें कार्बन कैप्चर, स्टोरेज, तथा यूटिलाइजेशन (CCUS), मॉडलिंग ब्लू कार्बन, कार्बन सिंक, कार्बन तथा मीथेन – न्यूट्रालिटी तथा क्लाइमेट रेजिलिएंस, वेस्टवाटर ट्रेडिंग, सर्कुलर इकनॉमिक वेटलैंड टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड ऑक्सीडेशन प्रोसेस (AOP), नेचर–बेस्ड सॉल्यूशंस (NBS), एनवायरनमेंटल सर्विलांस, कंप्लायंस मॉनिटरिंग, बिग डाटा, कॉस्ट एंड हेल्थ बेनिफिट एनालिसिस (CBA), अल्टरनेटिव्स एनालिसिस तथा पॉलिसी स्क्रीनिंग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Zaggle Prepaid IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।