Upcoming IPOs : पैसे लेकर हो जाइए तैयार! इस हफ्ते खुलेंगे यह 5 आईपीओ, कमाई करने का मिलेगा तगड़ा मौका

पिछले हफ्ते के जैसे ही इस हफ्ते भी कई कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं तथा आईपीओ निवेशकों के पास इनमें निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाने का एक शानदार मौका होगा।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs : आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता भी पिछले हफ्ते की तरह ही शानदार रहने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

पिछले हफ्ते के जैसे ही इस हफ्ते भी कई कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं तथा आईपीओ निवेशकों के पास इनमें निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाने का एक शानदार मौका होगा।

इस हफ्ते 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच कुल 5 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे जिनमें ऑन डोर कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड, ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड, पैरागॉन फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड, संथाला एफएमसीजी प्रोडक्ट्स लिमिटेड तथा मैत्रेय मेडिकेयर लिमिटेड शामिल हैं।

आइए जानते हैं इन सभी कंपनियों के आईपीओ के बारे में

यह भी पढ़ें : Stocks to buy : उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में भी 375 रुपए जाएगा यह 250 रुपए का स्टॉक मिलेगा, 50% मिलेगा सीधा रिटर्न!

On Door Concepts IPO

यह आईपीओ आज 23 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है तथा 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा। आईपीओ का साइज़ 31.18 करोड़ रुपए है तथा इसका प्राइस 208 रुपए प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज 600 शेयर्स का है तथा इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर होगी।

Blue Jet Healthcare IPO

यह आईपीओ 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है तथा 27 अक्टूबर तक निवेशक इस आईपीओ में अप्लाई कर सकेंगे। आईपीओ के जरिए कंपनी 840.27 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹329–₹346 है तथा इसका लॉट साइज 43 शेयर्स का है। यह आईपीओ NSE तथा BSE पर लिस्ट होगा।

Paragon Fine and Speciality Chemicals IPO

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खून वाला है तथा यह सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 51.66 करोड़ रुपए जुटाने वाली है तथा इसका प्राइस बैंड ₹95–₹100 है। आईपीओ का lot साइज़ 1200 शेयर्स का है तथा यह NSE के SME प्लैटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

Shanthala FMCG Products IPO

यह आईपीओ 27 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है तथा 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 16.07 करोड़ रुपए जुटाने वाली है तथा इसका प्राइस ₹91 प्रति शेयर है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयर्स का है तथा यह आईपीओ NSE के SME प्लैटफर्म पर लिस्ट होगा।

Maitreya Medicare IPO

यह आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए 27 अक्टूबर को खुलने वाला है तथा 1 नवंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 14.89 करोड़ रुपए जुटाने वाली है तथा इसका प्राइस बैंड ₹78–₹82 है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर्स का है तथा यह आईपीओ NSE के SME प्लैटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

यह भी पढ़ें : Multibagger Stocks : इस शुगर स्टॉक ने निवेशकों के पोर्टफोलियो में भरी मिठास, 6 महीने में ही किया पैसे को 6 गुना से भी ज्यादा!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment