Budget stocks to buy : आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मिडिल क्लास के लिए कई तरह की घोषणाएं कर सकती हैं जिससे शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों को फायदा पहुंच सकता है तथा उनके शेयर में भी तेज़ी देखने को मिल सकती है।
Budget stocks to buy : कोरोना महामारी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ थोड़ी धीमी होने के कारण आर्थिक असमानताओं में काफी इजाफा हुआ है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी आर्थिक माहौल के अच्छे रहने की वजह से भी महंगाई बढ़ी है जिस वजह से लोगों के बीच खपत में भारी गिरावट हुई है।
इस खपत को बढ़ाने के लिए भारत सरकार आगामी बजट 2024 में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है जिसमें इनकम टैक्स में कटौती करना इत्यादि हो सकता है।
खबरों की मानें तो नई टैक्स रेजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को तत्कालीन ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 किया जा सकता है। इसके अलावा टैक्स स्लैब में छूट की मिनिमम लिमिट को बढ़ाकर ₹5,00,000 तक किया जा सकता है जो अभी ₹3,00,000 है।
वहीं नई टैक्स रेजीम के तहत अभी जिस व्यक्ति की ग्रॉस इनकम सालाना 7.50 लाख रुपए है उसे किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता है। लेकिन खबरों के अनुसार स्टैंडर्ड डिडक्शन, मिनिमम टैक्स स्लैब तथा सेक्शन 87A में बदलाव होने के बाद इस 7.50 लाख रुपये की लिमिट के 10 लाख रुपये तक चले जाने की उम्मीद है।
अगर ऐसा होता है तो लोगों को अभी के मुकाबले कम टैक्स देना होगा जिस वजह से उनके पास खर्च करने के लिए अधिक पैसे बचेंगे जिससे शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों को फायदा हो सकता है तथा उनके शेयर में तेजी भी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढें : अंबानी का यह ₹30 से भी कम का शेयर देगा तगड़ा मुनाफा! टेक्सटाइल सेक्टर में PLI Scheme का दायरा बढ़ने से आयेगी तेज़ी
इन शेयरों को हो सकता है फायदा!
एफएमसीजी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, डाबर तथा इमामी इत्यादि जैसी कंपनियों को फायदा हो सकता है क्योंकि खपत बढ़ने से इनके प्रोडक्ट्स की भी बिक्री बढ़ेगी।
पिछले कुछ समय से बड़े शहरों की तरह ही देश के छोटे शहरों में भी घर के बाहर से खाना मंगाने का भी ट्रेंड बढ़ा है जिससे जोमैटो को भी फायदा पहुंच सकता है।
इसके अलावा लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे बचने से कपड़े तथा जूतों की भी बिक्री बढ़ सकती है जिससे रिटेल सेगमेंट की ऑर्गनाइज्ड तथा ब्रांडेड कंपनियां जैसे आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड, ट्रेंट जैसी कंपनियों को फायदा पहुंचा सकता है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।