Stocks to buy : सरकार छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर्स को विकसित करने तथा न्यूक्लियर एनर्जी के लिए नई तकनीकों के रिसर्च तथा डेवलपमेंट के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझेदारी करने वाली है तथा इसके लिए सरकार ने इस बार के बजट में करीब 2,228 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया है जिससे इन कंपनियों को फायदा हो सकता है।
Stocks to buy : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए बजट का एलान करते हुए कहा कि सरकार देश की ऊर्जा क्षमता में न्यूक्लियर पावर की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर्स के रिसर्च तथा डेवलपमेंट का समर्थन करेगी।
इसी क्रम में सरकार छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर्स को विकसित करने तथा न्यूक्लियर एनर्जी के लिए नई तकनीकों के रिसर्च तथा डेवलपमेंट के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी तथा इस काम के लिए सरकार ने इस बार के बजट में करीब 2,228 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया है।
सरकार की न्यूक्लियर रिएक्टर को बनाने की योजना से शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें काफी फायदा पहुंच सकता है और आने वाले समय में इनके शेयर में भी तेज़ी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं इनके बारे में–
इन कंपनियों को होगा फायदा! शेयर में दिखेगी तेज़ी
1. Bharat Heavy Electricals Limited
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (NSE:BHEL) एक सरकारी महारत्न कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,07,648 करोड़ रुपए है। कंपनी देश की अर्थव्यस्था के महत्वपूर्ण सेक्टर्स जैसे न्यूक्लियर पावर, थर्मल, ट्रांसमिशन, रिन्यूएबल एनर्जी, इंडस्ट्री तथा अन्य के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स तथा सर्विसेज की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, तथा सर्विसिंग करने का काम करती है।
यह स्टीम टर्बाइंस, जेनरेटर्स, हीट एक्सचेंजर्स, तथा अन्य क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर समेत न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए जरूरी कई कंपोनेंट्स तथा इक्विपमेंट्स की एक मुख्य आपूर्तिकर्ता भी है। कंपनी के शेयर कल बुधवार को एनएसई पर 309 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
2. Hindustan Constructions Company
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (NSE:HCC) पूरे देश में बांध, टनल्स, पुल, हाइड्रो, न्यूक्लियर, तथा थर्मल पावर प्लांट, एक्सप्रेसवे तथा सड़कें, मरीन वर्क्स, वाटर सप्लाई, इरिगेशन सिस्टम्स, तथा औद्योगिक इमारतों जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की इंजीनियरिंग तथा कंस्ट्रक्शन के काम में लगी हुई है।
कंपनी न्यूक्लियर पावर प्लांट में इस्तेमाल होने वाली कई तरह के ढांचे तथा फैसिलिटीज को बनाने का काम करती है जिनमें रिएक्टर बिल्डिंग्स, कूलिंग टावर्स, तथा अन्य सिविल इंजीनियरिंग संबंधित कार्य शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,205 करोड़ रुपए है तथा कल बुधवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 54.8 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
3. MTAR Technologies
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (NSE:MTARTECH) देश के लिए सबसे जरूरी प्रोजेक्ट्स के लिए मिशन–क्रिटिकल प्रिसिजन कंपोनेंट्स, असेंबलीज, सब–असेंबलीज तथा स्पेयर पार्ट्स को बनाने का काम करती है जिनका इस्तेमाल ऊर्जा, न्यूक्लियर एनर्जी, स्पेस, एयरोस्पेस, डिफेंस, तथा अन्य इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज में होता है।
कंपनी हाई–प्रिसिजन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के साथ–साथ रिएक्टर कंट्रोल सिस्टम्स, फ्यूल हैंडलिंग सिस्टम्स, तथा कई तरह के हाई–प्रिसिजन इक्विपमेंट जैसे क्रिटिकल कंपोनेंट्स को बनाने में विशेषज्ञता रखती है। एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,776 करोड़ रुपए है और इसका शेयर कल बुधवार, 24 जुलाई को एनएसई पर दिन के अंत में 1,877 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
4. Larsen & Toubro
लार्सन एंड टूब्रो (NSE:LT) इपीसी सॉल्यूशंस यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन से संबंधित सॉल्यूशंस देने वाली एक लार्जकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,83,823 करोड़ रुपए है। यह कंपनी घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई मुख्य सेक्टर्स जैसे हाइड्रोकार्बन, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिफेंस तथा फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन संबंधित सॉल्यूशंस देने का काम करती है।
यह ईपीसी सोल्यूशन देने वाली एक अग्रणी कंपनी है जो न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए जरूरी कई तरह के कंपोनेंट्स तथा सर्विसेज जैसे स्टीम जेनरेटर्स, रिएक्टर प्रेशर वेसल्स, हीट एक्सचेंजर तथा न्यूक्लियर पावर प्लांट को बनाने का काम करती है जिसमें सिविल वर्क, इंस्टॉलेशन तथा अन्य शामिल हैं। लार्सन एंड टूब्रो के शेयर कल बुधवार को एनएसई पर 3,519 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढें : ब्रोकरेज के बताए इन 2 स्टॉक्स पर लगाएं दांव! 50% तक का मिल सकता है रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।