फिलिपिंस से खुशखबरी मिलते ही इस फार्मा कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए मची निवेशकों में होड़, एक दिन में चढ़ा 20%, लगा अपर सर्किट!

कंपनी को फिलिपिंस में अपने 6 प्रमुख कीमोथेरेपी दवाओं की मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिली है जिसके बाद इस शेयर में आज 20% की तेज़ी देखने को मिली है।

Venus Remedies share news

Multibagger Stocks : फार्मा सेक्टर में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी विनस रेमेडीज (Venus Remedies) के शेयर में आज 16 अक्टूबर को दिन के कारोबारी सत्र में गजब की तेजी देखने को मिली तथा निवेशकों में इस शेयर को खरीदने के लिए होड़ मच गई जिस वजह से यह शेयर आज के करोबारी सत्र में 20% चढ़ गया तथा इसमें अपर सर्किट लग गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

दिन के अंत में भी इस शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी कम नहीं हुई तथा यह शेयर NSE पर 19.98% की तेज़ी के साथ 272.90 रुपए (Venus Remedies share price) के लेवल पर अपर सर्किट में बंद हुआ है।

कंपनी के शेयर में इस तेजी का कारण कंपनी के लिए फिलिपींस से आई एक खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी को फिलिपींस में अपनी कुछ दवाओं की मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिली है। आईए जानते हैं इस बारे में–

6 कीमोथेरेपी दवाओं की मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिली

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह बताया कि उसे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ASEAN  मार्केट फिलिपींस से 6 प्रमुख कीमोथेरेपी दवाओं के मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिली है जिनमें बोर्टेजोमिब सिस्प्लैटिन, डॉक्सरूबिसिन, डोकैटेक्सेल, फ्लूरोरासिल और पैक्लिटैक्सेल शामिल हैं।

इस अप्रूवल के बाद फिलिपींस कंपनी के लिए ASEAN रीजन में एक अहम बाजार बन गया है।

यह भी पढ़े : कमजोर बाजार में भी पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएंगे यह पांच क्वालिटी स्टॉक्स, ब्रोकरेज हाउसेज को भी है पसंद, होगा तगड़ा मुनाफा!

फिलिपींस इतना महत्वपूर्ण क्यों

फिलिपींस से मंजूरी मिलते ही इस कंपनी के शेयर में इतनी तेजी इसलिए आई है क्योंकि फिलिपींस का फार्मास्यूटिकल मार्केट लगभग 420 बिलियन डॉलर का है तथा यह कैंसर के दवाओं के लिए एक बढ़ता बाजार है जहां कंपनी ने अभी तक कई क्षेत्रों में लगभग 52 प्रोडक्ट के मार्केटिंग के लिए मंजूरी हासिल की है।

साल 2020 में फिलीपींस में कैंसर दवाओं का बाजार करीब 252 मिलियन डॉलर का था जिसके 2025 तक 8.7% CAGR के हिसाब से बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी ने यह भी बताया कि उसने पहले ही 45 मार्केटिंग ऑथराइजेशन के लिए फिलिपींस सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा कर दिया है जिनमें से अधिकांश पेंडिंग अप्रूवल ऑंकोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए है।

शेयर ने दिया है धमाकेदार रिटर्न

कंपनी के शेयर ने अभी तक अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में करीब 16% चढ़ा है। पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 30% की बढ़ोतरी हुई है। इस साल (YTD) में अभी तक यह शेयर करीब 53% ऊपर है तथा पिछले 1 साल में इसमें करीब 35% की तेजी आई है। वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 120% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े :Shark Tank India Season 3 में दिखाई देने वाले सभी शार्क्स में कौन कितना है अमीर और किसकी कितनी है नेट वर्थ?

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment