भारत सरकार इस समय डिफेंस सेक्टर पर खूब खर्च कर रही है जिसका फायदा भारतीय डिफेंस कंपनियों को मिल रहा है। इसी वजह से डिफेंस कंपनियों के शेयर में आग लगी हुई है।
Defence stocks to buy : भारत सरकार इस समय डिफेंस सेक्टर में जमकर निवेश कर रही है ताकि अपनी निर्भरता को आयात से घटाकर डिफेंस सेक्टर के मामले में आत्मनिर्भर बन सके।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इसके वजह से भारतीय डिफेंस कंपनियों को एक के बाद एक करके तगड़े आर्डर मिल रहे हैं और उनके शेयर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं जिसके वजह से निवेशक जमकर पैसा छाप रहे हैं।
ऐसा ही एक स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी है जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Limited) का जिसे भी इस क्रम में बड़े आर्डर मिल रहे हैं जिसके कारण इसके शेयर भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं तथा इसने 1 साल से भी कम समय में ही निवेशकों के पैसे को 4 गुना कर दिया है।
अब खबर यह है कि जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को एक और नया ऑर्डर मिला है जिस वजह से कंपनी के शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (22 सितंबर) को बाजार में गिरावट होने के बावजूद भी अपर सर्किट में बंद हुए। आइए जानते हैं इस नए ऑर्डर के बारे में
यह भी पढें : Marco Cables IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा आर्डर
कंपनी ने शुक्रवार (22 सितंबर) को बाजार के कारोबार खत्म होने के बाद एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि उसे भारत सरकार से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है।
BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी को रक्षा मंत्रालय की ओर से 227.65 करोड़ रुपए का एक और नया ऑर्डर मिला है जिसमें GST भी शामिल है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
Q1 FY24 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 542 करोड़ रुपए का था तथा FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को दनादन ऑर्डर मिले हैं तथा इस तिमाही में अभी तक ₹732 करोड़ का फ्रेश आर्डर मिल चुका है।
इस ₹732 करोड़ के ऑर्डर में रक्षा मंत्रालय से मिला यह 228 करोड़ रुपए का फ्रेश शामिल नहीं है।
पैसे को बनाया 4 गुना
पिछले कुछ समय में कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है तथा इस साल में अभी तक इसने अपने निवेशकों को करीब 300% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
यही वजह है कि इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को बहुत ही कम समय में 4 गुना कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी डिफेंस सेक्टर में ट्रेनिंग सॉल्यूशंस देने का काम करती है।
कंपनी के शेयर (Zen Technologies share price) शुक्रवार (22 सितंबर) को NSE पर 3.46% की तेज़ी के साथ 720.20 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढें : Manoj Vaibhav Gems IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।