Mazagon Dock share price target : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर में कल शुक्रवार को दिन के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली तथा शेयर एनएसई पर करीब 17% से भी अधिक उछल गए। अब एक्सपर्ट्स भी शेयर पर बुलिश हो गए हैं तथा इस पर खरीदारी की राय दे रहे हैं।
Mazagon Dock share price target : बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कल शुक्रवार 14 जून को डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (NSE:MAZDOCK) के शेयर में जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली।
कंपनी के शेयर कल दिन के कारोबारी सत्र में एनएसई पर 17% से भी अधिक उछल कर अपने दिन के उच्चतम स्तर ₹3990 के लेवल पर कारोबार करने लगे। बाद में शेयर में थोड़ी मुनाफावसुली देखने को मिली तथा दिन के अंत में कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 14.38% की बढ़त के साथ 3877.55 रुपए (Mazagon Dock share price) के लेवल पर बंद हुए हैं।
अब कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हो गए हैं तथा इस पर अपनी ओर से खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए अगला टारगेट बताया है। आइए जानते हैं–
Mazagon Dock : क्या है अगला टारगेट?
मझगांव डॉक के शेयर पर अपनी ओर से खरीदारी की राय देते हुए स्टॉक्सबॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट कुशाल गांधी ने इसके लिए 4560 रुपए के टारगेट (Mazagon Dock target price) के साथ 3209 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है।
शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए कुशाल गांधी ने कहा कि वोलेटिलिटी कॉन्ट्रैकशन पैटर्न से तेजी से ब्रेकआउट के बाद, शेयर में करीब 40% की तेज़ी देखने को मिली। बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसुली देखने को मिली तथा स्टॉक ने अपने ब्रेकआउट लेवल को फिर से परखने के लिए वापसी की और 50 अपने डेली मूविंग एवरेज से एक तेज तकनीकी पुलबैक देखा।
इसके साथ ही स्टॉक ने एक मिनी-राउंडिंग बॉटम पैटर्न से तेजी से ब्रेकआउट किया है, जो एक शेयर में चल रहे ट्रेंड के बने रहने का संकेत देता है। स्टॉक में उच्च ईपीएस, मूल्य, सेक्टोरल स्ट्रेंथ तथा खरीदार की मांग दिखाई देती है। इसीलिए एक्सपर्ट ने शेयर के लिए 3209 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4560 रुपए के टारगेट के लिए मझगांव डॉक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
कंपनी के बारे में
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है जिसमें मार्च 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक भारत सरकार की करीब 84.83% की हिस्सेदारी है।
कंपनी मुख्य रूप से डिफेंस सेक्टर के लिए निर्माण कार्य करने का काम करती है तथा इसने अभी तक 800 से भी अधिक वेसल्स का निर्माण किया है जिसमें एडवांस्ड डिस्ट्रोयर्स से लेकर मिसाइल बोट्स तक 28 वारशिप्स तथा 7 सबमरीन शामिल हैं।
इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 78,206 करोड़ रुपए है तथा आरओसीई और आरओई क्रमशः 44.1% तथा 35.2% है। इसका 52 वीक हाई प्राइस ₹3990 तथा 52 वीक लो प्राइस ₹1162 है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।