8 सितंबर को इस आईपीओ में अप्लाई करने का पहला दिन था तथा इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से लगभग 88.24% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं।
Meson Valves IPO : Meson Valves का IPO निवेशकों के लिए 8 सितंबर को खुला था तथा इस आईपीओ के 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 8 सितंबर को इस आईपीओ में अप्लाई करने का पहला दिन था तथा इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
यही वजह है कि ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से लगभग 88.24% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस आईपीओ तथा इसके चल रहे GMP के बारे में
यह भी पढ़ें : कम समय में टाटा का यह शेयर भरेगा लंबी उड़ान! शॉर्ट टर्म में निवेशकों की होगी मौज
ग्रे मार्केट में आसमान छू रहे GMP (Meson Valves IPO GMP today)
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। यही वजह है कि इसका GMP ग्रे मार्केट में 90 रुपए चल रहा है। यानी यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अपने 102 रुपए के इश्यू प्राइस से लगभग इतने 88.24% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : बाजार की इस तेजी में इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव! मिलेगा बंपर रिटर्न
पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब
8 सितंबर को इस आईपीओ में अप्लाई करने का पहला दिन था। पहले दिन यह आईपीओ कुल 7.40 गुना सब्सक्राइब किया गया जिसमें रिटेल कैटेगरी को 12.94 गुना सब्सक्राइब किया गया तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) / हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) कैटेगरी को 1.86 गुना सब्सक्राइब किया गया।
यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
आईपीओ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Meson Valves India Limited वाल्व्स, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर्स, तथा रिमोट कंट्रोल वाल्वस सिस्टम्स को सप्लाई करने करने का काम करती है। इस कंपनी का आईपीओ 8 सितंबर को ओपन हुआ है तथा इस आईपीओ में निवेशक 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। यह एक BSE SME आईपीओ है तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 31.09 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
यह भी पढ़ें : Jiwanram Sheoduttrai IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।