कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 31 अक्टूबर को खुल रहा है तथा खुलने से पहले ही इसका जीएमपी इसके इश्यू प्राइस से करीब 40% अधिक पर ट्रेड कर रहा है।
Mish Designs IPO : फैब्रिक से कपड़े बनाने वाली कंपनी मिश डिजाइन्स लिमिटेड (Mish Designs Limited) का आईपीओ निवेशकों के लिए आज 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है।
खुलने से पहले इस आईपीओ के जीएमपी को देखकर यह पता चल रहा है कि इस आईपीओ में निवेशकों की काफी दिलचस्पी है क्योंकि खुलने से पहले ही इस आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में इसके इश्यू प्राइस से लगभग 40% से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
इससे यह पता चलता है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग दमदार हो सकती है और निवेशकों को तगड़ा लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
यह भी पढ़े : 55 रुपए के आईपीओ का जीएमपी चल रहा 23 रुपए, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत, 1 नवंबर से कर सकेंगे अप्लाई
क्या चल रहा है जीएमपी? (Mish Designs IPO GMP today)
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलने वाला है तथा इसका जीएमपी ग्रे मार्केट में ₹50 के आसपास चल रहा है जोकि इसके इश्यू प्राइस से करीब 40.98% ऊपर है।
यानी लिस्टिंग के दिन तक अगर यह जीएमपी बना रहता है तो आईपीओ निवेशकों को लगभग 41% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
आईपीओ के बारे में
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 31 अक्टूबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इसमें 2 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ का साइज 9.76 करोड़ रुपए है जिसके लिए कंपनी सिर्फ और सिर्फ 8,00,000 नए शेयर्स जारी करने वाली है। इस आईपीओ के कंपनी कोई ऑफर फॉर सेल नहीं ला रही है।
आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹122 प्रति शेयर तय किया गया है और इसके 1 लॉट में निवेशकों को 1000 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹1,22,000 का निवेश करना होगा।
आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है तथा रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम और अधिकतम 1 लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 10 नवंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
यह भी पढ़े : Cello World IPO GMP today, Review & all details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।