₹100 से कम के इस शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने IDFC First Bank के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया है तथा इसके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं इसके टारगेट प्राइस समेत पूरी जानकारी को

IDFC First Bank share price

IDFC First Bank share price : घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने IDFC First Bank (IDFC First Bank target price) के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया है तथा इसके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं इसके टारगेट प्राइस समेत पूरी जानकारी को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कितना है टारगेट प्राइस?

मोतीलाल ओसवाल ने IDFC First Bank के शेयर पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट प्राइस के तौर पर ₹100 का लेवल बताया है। सोमवार, 31 जुलाई, 2023 को यह शेयर NSE पर 3.87% की तेजी के साथ ₹87.20 के लेवल पर बंद हुआ है।

यानी सोमवार को NSE पर बंद भाव के हिसाब से निवेशकों को इस शेयर में निवेश करने पर सीधा 15% का मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : आर्डर मिलते ही इस पावर कंपनी के शेयर में लगे पंख, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर

कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस?

पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 108% का रिटर्न देते हुए उनके पैसे को डबल कर दिया है। वहीं, इस शेयर ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 4 महीने की अवधि में लगभग 57% का रिटर्न दिया है।

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Market cap₹58,361 crore
Current price₹88
Stock P/E21.4
Book value₹33.9
ROCE7.47%
ROE11.8%
Debt to equity7.52
PEG Ratio0.93

Shareholding Pattern

June 2023
Promoters39.93%
FIIs20.85%
DIIs7.71%
Government3.97%
Public27.54%

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment