Multibagger Stocks : यह शेयर करीब 2 महीने पहले बीएसई पर ₹6 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। लेकिन पिछले 2 महीनों से भी कम समय में इसमें जबरदस्त तेज़ी हुई और अब यह शेयर ₹31.99 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस अवधि में इसमें करीब 448% की तेज़ी दर्ज की गई है जिससे निवेशकों के पैसे 5 गुना से भी अधिक हो गए हैं।
Multibagger Stocks : पिछला 1–2 महीना शेयर बाजार के लिए जबरदस्त उतार–चढ़ाव भरा रहा। बाजार एक रेंज में कारोबार कर रहा था जिस वजह से इस अवधि में एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में भी केवल 858 अंकों की ही बढ़ोतरी देखने को मिली। यानी इन दो महीनों में निफ्टी 50 इंडेक्स ने निवेशकों को केवल 3.79% का ही रिटर्न दिया है।
लेकिन शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिनमें इसी दौरान जबरदस्त तरीके की तेज़ी हुई तथा उन्होंने निवेशकों को इन 2 महीनों के भीतर ही मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए उनके पैसे को 4–5 गुना से भी अधिक कर दिया है।
इन्हीं शेयरों में से एक शेयर है हेल्दी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड (Healthy Life Agritec Limited) का जिसमें पिछले 2 महीनों से भी कम समय में काफ़ी भयंकर तेज़ी हुई है तथा इसने निवेशकों के पैसे को करीब 5 गुना से भी अधिक कर दिया है।
यह शेयर 2 महीने पहले बीएसई पर करीब ₹6 के आसपास कारोबार कर रहा था लेकिन शेयर में जबरदस्त तेज़ी आने के कारण बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 जून को बीएसई पर यह शेयर ₹31.99 के लेवल पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं–
यह भी पढें : ₹3 से कम के 3 ऐसे फंडामेंटली मजबूत पेनी स्टॉक्स जिन पर आप 2024 में नज़र रख सकते हैं! जानिए इनके नाम
2 महीनों के भीतर ही पैसे हुए 5 गुना से भी ज्यादा!
हेल्दी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड के शेयर में पिछले 2 महीनों में भयंकर तेज़ी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल को बीएसई पर 13.20% की तेज़ी के साथ ₹5.83 के लेवल पर बंद हुए थे तथा यह शेयर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 जून को बीएसई पर 4.99% की तेज़ी के साथ ₹31.99 के लेवल पर बंद हुए हैं।
इस दो महीने से भी कम की अवधि में इस शेयर में करीब 448% का उछाल आया है जिससे निवेशकों के पैसे 5 गुना से भी अधिक हो गए हैं।
कंपनी के बारे में
बात करें हेल्दी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड की तो यह कंपनी महाराष्ट्र तथा कर्नाटक राज्यों में कच्चे दूध, चिकन तथा एग्रो प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग के बिजनेस में लगी हुई है। इस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीएसई पर करीब ₹70 करोड़ है। इसका 52 वीक हाई प्राइस तथा 52 वीक लो प्राइस क्रमशः ₹32 तथा ₹3.47 है। इसका आरओसीई 13.5% तथा आरओई 10.3% है। हाल ही में कंपनी ने अपने मार्च 2024 में खत्म छमाही के नतीजों को जारी किया था जिसमें इसे 2 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।