Adani Wilmar के शेयर में आज भारी बिकवाली, इस वजह से आज गिरा शेयर

अडानी विल्मर के शेयर में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज ने अडानी विल्मर में अपनी 44% हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है। इस खबर के आते ही अडानी विल्मर के शेयर में बिकवाली शुरू हो गई।

Adani wilmar share price

Why Adani Wilmar fell today : Adani wilmar के शेयर आज इंट्रा-डे में NSE पर 5% तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह बिकवाली कंपनी के लिए आई एक खबर के कारण है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इस खबर के मार्केट में आते ही निवेशक कंपनी के शेयर को बहुत तेज़ी से बेचने लगे जिसके कारण अदानी विल्मर के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई जिसके कारण यह शेयर आज इंट्रा-डे में 5% तक टूट गया और 374 रुपए के लेवल पर ट्रेड होने लगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें अडानी विल्मर लिमिटेड अडानी ग्रुप और विल्मर इंटरनेशनल के बीच कंजूमर-स्टेपल का एक ज्वाइंट वेंचर है।

क्यों बेच रही है अडानी इंटरप्राइजेज अपनी हिस्सेदारी?

ब्लूमबर्ग के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अदानी विल्मर में अपनी 44% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही। अडानी इंटरप्राइजेज अपने कोर बिजनेस के लिए कैपिटल रख सके इसलिए अदानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी घटाना चाहती है।

मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से अदानी विलमर में अडानी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी करीब $2.7 अरब है। हालांकि यह योजना अभी शुरुआत स्टेज में है तथा इस मामले में अदानी ग्रुप के प्रवक्ता ने यह कहा कि ग्रुप बाजार के अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है। अदानी विल्मर के प्रतिनिधि ने भी किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना किया है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरू मेट्रो से ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट! 2 हफ्ते में शेयर 28% उछला

अदानी विलमर के बारे में

अदानी विल्मर लिमिटेड अदानी ग्रुप की FMCG सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी है तथा एडिबल ऑयल, गेहूं का आटा, चावल, दाल, चीनी इत्यादि जैसे किचन से जुड़े सामानों की बिक्री का कारोबार करती है।

इस कंपनी की शुरुआत साल 1999 में हुई थी। कंपनी के पास 10,000 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क है तथा इसकी पहुंच 11 करोड़ से भी ज्यादा परिवार तक है। बात करें इसके कंपीटीटर की तो इसके कंपीटीटर ITC ,HUL जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए तथा जून 2023 तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी को इस तिमाही में 79 करोड़ का नेट लॉस हुआ है।

अडानी विल्मर के शेयर आज बुधवार, 9 अगस्त, 2023 को NSE पर 3.77% गिर कर 378.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : तगड़ी कमाई के लिए एक्सपर्ट के चुने इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव, होगा तगड़ा मुनाफा

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment