₹40 का डिविडेंड देगी यह स्मॉलकैप कंपनी, एक्स-डेट इसी हफ्ते, अभी चेक करें

कैपिटल गुड्स इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी भारत बिजली लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 400% का धमाकेदार डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Bharat Bijlee dividend ex-date

Dividend Stocks to buy : डिविडेंड देने वाली कंपनी में निवेश करके डिविडेंड का फायदा लेने वाले निवेशकों के लिए एक खुशखबरी है। कैपिटल गुड्स इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी भारत बिजली लिमिटेड (Bharat Bijlee Dividend) ने अपने निवेशकों को 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp GroupClick Here

कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 400% का धमाकेदार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए एक्स डेट को भी निर्धारित कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में

यह भी पढ़ें : कंपनी के एक एग्रीमेंट से टाटा का यह शेयर पहुंचा अपने नए 52 वीक हाई पर, 6 महीने में दिया बंपर रिटर्न

कितना डिविडेंड देगी यह कंपनी

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 400% का डिविडेंड देगी। यानी निवेशकों को हर 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 40 रुपए का डिविडेंड मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Emami के शेयर में आ सकती है भयंकर तेजी, ब्रोकरेज हाउसेज का बढ़ा भरोसा, जानिए कहां तक जाएगा भाव

कब है एक्स डेट (Bharat Bijlee dividend ex-date)

बीएसई पर मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए एक्स डेट के तौर पर 6 सितंबर, 2023 की तारीख को तय किया है।

कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस

भारत बिजली के शेयर ने अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। यह शेयर पिछले 1 साल में 115% चढ़ा है। इस साल में अभी तक इस शेयर में 70% की तेज़ी आई है। 6 महीने में इस शेयर में 60% की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने के अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 37% का रिटर्न दिया है। 1 महीने में इस शेयर में 13% का उछाल आया है।

यह शेयर आज सोमवार, 4 सितंबर को NSE पर 4204 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 4398 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1778 रुपए है।

यह भी पढ़ें : तेज़ी के बाज़ार में Maharashtra Seamless और HUDCO के शेयर में बनेगा पैसा! नोट कर लें कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Market cap₹2377 crores
Current price₹4,204
Stock P/E25.8
Book value₹2,438
ROCE8.68%
ROE6.65%
Debt to equity0.21
PEG Ratio0.89

Shareholding Pattern

JUNE 2023
Promoters33.86%
FIIs1.68%
DIIs5.04%
Public59.43%

यह भी पढ़ें : Pramara Promotions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment