ब्रोकरेज फर्म JM Financial के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में KNR Constructions और ITC के शेयर में अच्छी खासी तेज़ी देखने को मिल सकती है तथा यह अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है।
Stocks to buy now : अगर आप भी मार्केट के इस गिरावट भरे माहौल में एक्सपर्ट के सुझाए किसी अच्छे शेयर में पैसा लगा कर बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप JM Financial द्वारा सुझाए गए इन दोनों स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
ब्रोकरेज फर्म JM Financial के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में KNR Constructions और ITC के शेयर में अच्छी खासी तेज़ी देखने को मिल सकती है तथा यह अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में तथा ब्रोकरेज के अनुसार इन दोनों स्टॉक्स के टारगेट प्राइस को
KNR Constructions (KNR Constructions share price target 2023)
JM Financial ने पहले स्टॉक के तौर पर कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शंस (Brokerage on KNR Constructions share) के शेयर को चुना है।
यह कंपनी साल 1995 में शुरू हुई थी तथा रोड्स, ब्रिजेस, फ्लाईओवर, इरिगेशन प्रोजेक्ट बनाने का काम करती है। कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो इसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI), मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH), गवर्नमेंट आफ तेलंगाना, कर्नाटक स्टेट हाईवे इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट, मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,849 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 21.4% और ROE 15.7% है।
ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने KNR Constructions के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 300 रुपए प्रति शेयर का टारगेट (KNR Constructions target price 2023) बताया है।
यह शेयर (KNR Constructions share price) शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 243.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 281 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 203 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies Ltd IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size
ITC Limited (ITC share price target 2023)
ब्रोकरेज फर्म ने दूसरे स्टॉक के जगह पर ITC (Brokerage on ITC share) के शेयर पर अपनी खरीदारी की राय दी है। यह कंपनी साल 1910 में शुरू हुई थी तथा देश की सबसे बड़ी सिगरेट मैन्युफैक्चर करने और बेचने वाली कंपनी है।
आईटीसी के अभी के समय में 5 बिजनेस सेगमेंट्स हैं जोकि इस प्रकार हैं – FMCG Cigarettes, FMCG Others, Hotels, Paperboards, Paper and Packaging, and Agri Business. ITC ऑर्गनाइज्ड घरेलू सिगरेट मार्केट में लीडर है तथा इसकी इसमें कुल बाज़ार हिस्सेदारी 80% से भी अधिक है।
अभी हाल ही में कंपनी ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश किए तथा यह तिमाही कंपनी के लिए काफी शानदार था। इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.58% बढ़कर पिछले साल की इसी तिमाही के 4169.38 करोड़ रुपए से बढ़कर 4902.74 करोड़ रुपए हो गया।
इस तिमाही नतीजे को जारी करते हुए कंपनी ने यह भी बताया कि कंपनी के होटल बिजनेस को कंपनी से डिमर्जर की अनुमति बोर्ड मेंबर्स से मिल चुकी है तथा कंपनी का होटल बिजनेस एक अलग और नई कंपनी के तौर पर शेयर मार्केट में लिस्ट होगी जिसका नाम ITC Hotels होगा। इस नई कंपनी की लिस्टिंग अगले 15 महीनों में होने की संभावना है तथा ITC के मौजूदा शेयर होल्डर्स को ITC के 10 शेयर के बदले ITC hotels का 1 शेयर मिलेगा।
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 555 रुपए का टारगेट (ITC target price 2023) बताया है। यह शेयर (ITC share price) शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 441.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 500 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 309 रुपए है।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।