टाटा ग्रुप का यह शेयर जाएगा ₹3400 के पार! कंपनी की बड़ी डील के बाद ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश, बताया अगला टारगेट प्राइस

कंपनी की इस बड़ी डील के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस डील को कंपनी के लिए लंबी अवधि के लिहाज से बढ़िया बताया है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में

Titan share price target

Titan – Caratlane deal : अभी हाल ही में टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन (Titan Company) ने कैरटलेन में 27.18% की हिस्सेदारी को 4621 करोड़ रुपए में खरीदा है जिसके बाद टाइटन की कुल हिस्सेदारी इस कंपनी में पहले से बढ़कर 98.28% हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रोकरेज हाउस टाइटन की इस डील को लॉन्ग टर्म के नजरिए से टाइटन के लिए बढ़िया मान रहे हैं तथा इस शेयर पर बुलिशनेस दिखाते हुए खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानते हैं टाइटन के द्वारा की गई इस डील के बारे में पूरी बात तथा ब्रोकरेज के बताए अगले टारगेट प्राइस को

क्या है यह डील (Titan – Caratlane deal)

टाइटन ने शनिवार, 19 अगस्त, 2023 को कैरेटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और उनके फैमिली मेंबर से 27.18% हिस्सेदारी जोकि 91.90 लाख इक्विटी शेयर के बराबर होता है उसे 4621 करोड़ रुपए में खरीद लिया है जिसके बाद कैरटलेन में टाइटन की कुल हिस्सेदारी पहले से बढ़कर 98.28% हो गई है।

टाइटन ने कहा कि वह कैरटलेन के 27.18% हिस्सेदारी के लिए लगभग 4621 करोड़ रूपए चुकाएगी तथा कंपनी को यह सौदा 31 अक्टूबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि कैरटलेन ट्रेडिंग एक  नॉन लिस्टेड कंपनी है तथा ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम करती है। पिछले साल कैरेटलेन का करोबार लगभग 2177 करोड़ रुपए का था।

यह भी पढ़ें :Vishnu Prakash R Punglia IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

क्या है टारगेट प्राइस (Titan share price target)

Nuvama  ने इस डील को टाइटन के लिए लॉन्ग टर्म के नजरिए से काफी पॉजिटिव बताया है तथा इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए 3425 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट (Titan share price target 2023) बताया है जो अगले 12 महीनों में देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाइटन के लिए यह डील लंबी अवधि में काफी पॉजिटिव रहेगा तथा इससे कैरेट लेन की क्षमता बढ़ेगी और यह शेयरधारकों के लिए बेहतर रहेगा। अगर कंपटीशन के लिहाज से देखें तो कैरेटलेन के पास बेस्ट मैट्रिक्स हैं तथा अपने नजदीकी कंपीटीटर से करीब 3 गुना आगे है। नुवामा ने कैरेटलेन की वैल्यूएशन करीब 16,900 करोड़ रुपए आंकी है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है यह शेयर (Jhunjhunwala portfolio stocks)

टाइटन कंपनी का शेयर काफी लंबे समय से दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभालती हैं।

जून 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में कुल हिस्सेदारी 5.4% है जिसकी वैल्यू करीब 14,624 करोड़ रुपए है।

आपको बता दें कि टाइटन कंपनी का शेयर (Titan share price today) आज मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 3073 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment