SJVN share price target 2023 : 6 महीने में 73 % रिटर्न देने के बाद भी दौड़ेगा SJVN का शेयर, तिमाही नतीजे के बाद एक्सपर्ट ने दिया ‘BUY’ रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस

SJVN ने अभी हाल ही में अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश किए तथा इस नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस SJVN के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं। आइए जानते हैं इसके टारगेट प्राइस को।

SJVN share price target 2023

SJVN share price target 2023 : पावर सेक्टर में काम करने वाली सरकारी ‘मिनीरतन’ कंपनी SJVN (SJVN share price) ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है तथा इस तिमाही में कंपनी ने कुछ खास अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों की तो इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के इसी तिमाही के 609.23 करोड़ रुपए से 55% से भी ज्यादा गिरकर 271.75 करोड़ रूपए हो गया।

इस तिमाही में कंपनी की आय में भी सालाना आधार पर गिरावट आई है। कंपनी की आय इस तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1072.23 करोड़ रुपए से घटकर 744.39 करोड़ रूपए रहा है।

यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO : Price band, Lot size, GMP today full details

अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी का खर्च भी गिरा है तथा पिछले साल के इसी तिमाही के 420.44 करोड़ रुपए से घटकर 358.16 करोड़ रूपए रहा।

इस तिमाही में कंपनी का Debt to equity ratio में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही के 0.40% से बढ़कर 0.54% हो गया।

कंपनी के द्वारा जारी किए गए तिमाही नतीजे कमजोर रहे तथा अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी के मुनाफा और आय में गिरावट देखने को मिली है।

लेकिन कंपनी के बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) इस शेयर को लेकर काफी बुलिश हैं तथा इस पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें : Tata Stocks to buy : टाटा का यह शेयर जाएगा ₹2100 के पार, दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दिया ‘BUY’ रेटिंग

क्या है ब्रोकरेज हाउस का कहना? (Brokerage on SJVN share)

ब्रोकरेज हाउस का यह कहना है कि SJVN (SJVN share price target 2023) के पास 2GW ऑपरेशंस है तथा 55GW का डेवलपमेंट पोर्टफोलियो है। कंपनी ने FY 27E तक 12.50 GW और FY 30E तक 25GW की क्षमता हासिल करने का टारगेट रखा है। इसके अलावा कंपनी को पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स में कदम रखने और अपने RE टारगेट के लिए सही समय का इंतजार है।

कितना है टारगेट प्राइस? (SJVN share price target 2023)

ब्रोकरेज हाउस ने SJVN (SJVN target price 2023) के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए 65 रुपए प्रति शेयर का टारगेट बताया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार, 11 अगस्त, 2023 को NSE पर 2.30% बढ़कर 55.65 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : RBI के फैसले से इन शेयरों की बल्ले बल्ले! एक्सपर्ट से जानिए इनके नाम तथा टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment