Finolex Cables के मज़बूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने इसके टारगेट प्राइस को अपने पहले बताए गए टारगेट से 25% बढ़ा दिया है।
Finolex Cables share news : ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Jefferies केबल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) के शेयर पर बुलिश हैं तथा इसके मजबूत आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने इस कंपनी के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को पहले से 25% बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
क्या कहा ब्रोकरेज ने (Brokerage on Finolex Cables share)
अपने ब्रोकरेज रिपोर्ट में Jefferies ने कहा कि हाउसिंग सेक्टर में ग्रोथ दिख रहा है तथा कंपनी को कैपिटल एक्सपेंडिचर के मेगा प्लान से फायदा भी मिलेगा। 5G रोल-आउट के कारण कम्युनिकेशंस सेक्टर का ग्रोथ बढ़िया रह सकता है।
Jefferies ने FY 2024 -26 के बीच कंपनी के लिए EPS (Earnings per share) को 7 से 8% बढ़ाया है और FY 2023-26 के लिए सेल्स में 19% CAGR तथा नेट प्रॉफिट में 22% CAGR के हिसाब से ग्रोथ रहने का अनुमान जताया है। वहीं, इस दौरान ROCE मे भी 5% की बड़ी तेजी की उम्मीद है।
क्या है टारगेट प्राइस (Finolex Cables share price target 2023)
Finolex Cables के टारगेट प्राइस की बात करें तो ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने इस शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट (Finolex Cables target price 2023) को 25% बढ़ाकर 1270 रुपए कर दिया है। आपको बता दें कि Jefferies ने इस शेयर के लिए पहले 1025 रुपए का टारगेट बताया था।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,140 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 408 रुपए है। यह शेयर (Finolex Cables share price) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 1064.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details
कंपनी के बारे में
Finolex Cables इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युनिकेशन केबल को बनाने वाली भारत की लीडिंग कंपनी है कंपनी है। यह कंपनी वायर्स और केबल्स के अलावे FMEG (Fast-moving Electrical Goods) तथा Home Appliances भी बनाती है।
कंपनी सप्लाई चेन को बढ़िया रखने के लिए तथा प्रोडक्ट इन्वेंटरी को अच्छे से मेंटेन करने के लिए 5 मैन्युफैक्चरिंग साइट्स और 28 डिपोज को ओन तथा ऑपरेट करती है। कंपनी के पास 5,000 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 50,000 से भी ज्यादा रिटेलर्स का नेटवर्क है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 16287 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 18.5% तथा ROE 14.4% है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।