Tata Stocks to buy : टाटा का यह शेयर जाएगा ₹2100 के पार, दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दिया ‘BUY’ रेटिंग

ट्रेंट लिमिटेड के तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने इसके शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है।

Trent Limited target price 2023

Tata Stocks to buy : रिटेल सेक्टर में काम करने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited share price) के शेयरों पर एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। दरअसल कंपनी ने अभी हाल ही में अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे पेश किए तथा यह तिमाही कंपनी के लिए शानदार रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46% बढ़ा है तथा तिमाही आधार पर 27% बढ़ा है। यह नेट प्रॉफिट इस तिमाही में पिछले साल के इसी तिमाही के 114.93 करोड़ रुपए तथा पिछली तिमाही यानी मार्च 2023 तिमाही के 44.95 करोड़ से बढ़कर 166.67 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर उछाल आया है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही के 1803.15 करोड़ से 45.8% बढ़कर 2628.4 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2023 तिमाही में 2182.75 करोड़ रुपए था।

कंपनी के EBITDA में भी सालाना आधार पर 42.26% का उछाल आया है तथा इस तिमाही में यह 367.4 करोड रुपए रहा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गई है तथा यह 16.2% से घटकर 14% पर आ गया है।

यह भी पढ़ें : RBI के फैसले से इन शेयरों की बल्ले बल्ले! एक्सपर्ट से जानिए इनके नाम तथा टारगेट प्राइस

इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल तथा नुवामा कंपनी के शेयर पर काफी पॉजिटिव हैं तथा इसे खरीदारी के लिए सुझाया है और इसके टारगेट प्राइस (Trent Limited share price target 2023) को बताया है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज के बताए गए टारगेट प्राइस को।

Brokerages on Trent limited share (Trent Limited share price target 2023)

Motilal Oswal (Motilal Oswal on Trent share)

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited share price target 2023) के शेयर पर खरीदारी की राए बरकरार रखते हुए इसके लिए 2070 रुपए का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि हाई एक्सपेंसेस के चलते कंपनी का EBITDA अनुमान से कम रहा लेकिन 12% LFL ग्रोथ दर्ज की गई जबकि कंपनी के पीयर्स मे गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : मजबूत तिमाही नतीजे के बाद इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 1 दिन में उछला 20%, 3 महीने में दे चुका है 80% का रिटर्न

Nuvama (Nuvama on Trent Limited share)

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited share price target 2023) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके लिए 2119 रुपए प्रति शेयर का टारगेट बताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रेंट का प्रदर्शन जबरदस्त बना हुआ है तथा इस तिमाही में कंपनी ने Westside के 7 तथा Zudio  के 40 स्टोर जोड़े हैं।

ट्रेंट लिमिटेड का शेयर गुरुवार, 10 अगस्त को NSE पर 6.02% के उछाल के साथ 1895.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : Bharat Forge target price 2023 : दमदार तिमाही नतीजे के बाद शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय, जानिए कितना बढ़ेगा भाव

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment