इस मिडकैप शेयर में ब्रोकरेज हाउस ने दिया ‘BUY’ की सलाह, Q1 में कंपनी का मुनाफा 103% बढ़ा, ₹100 से कम का है शेयर!

लेमन ट्री होटल्स के दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस इस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में सालाना आधार पर 103% बढ़ा है।

Lemon Tree Hotels share news

Lemon Tree Hotels share news : शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां एक के बाद एक करके अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं तथा इन तिमाही नतीजों को देखते हुए एक्सपर्ट्स उन कंपनियों के शेयर में खरीदारी की सलाह भी दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसी हीं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में काम करने वाली एक मिडकैप कंपनी है लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) जिसने अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे अभी हाल ही में जारी किए थे। इस तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा तथा कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 103% का उछाल आया है।

इस दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा रिसर्च ने इस शेयर पर खरीदारी (Lemon Tree Hotels target price 2023) की सलाह दी है। आइए जानते हैं कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में तथा कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस को।

कैसे रहे तिमाही नतीजे (Lemon Tree Hotels Q1 Results)

बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो जून 2023 तिमाही में कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर काफी तगड़ा उछाल दर्ज किया है।

इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 13.6 करोड़ रुपए से 103% बढ़कर 27.5 करोड़ रुपए हो गया। मजबूत ट्रेवल डिमांड से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 16.8% उछलकर 224.6 करोड़ रुपए रहा।

जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एआरआर (Average Room Rent) सालाना आधार पर 8.6% बढ़ा है तथा यह 5237 रुपए रहा। इस तिमाही में कंपनी ने अपने पाइपलाइन में 548 नए रूम्स जोड़े हैं तथा 30 जून 2023 तक 90 होटल्स में ऑपरेशनल इन्वेंटरी 8491 रूम की है तथा पाइपलाइन में 3724 रूम्स के साथ 46 होटल हैं।

यह भी पढ़ें :किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

क्या है ब्रोकरेज का कहना (Brokerage on Lemon Tree Hotels)

ब्रोकरेज हाउस Nuvama का कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहता था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16% उछला है तथा कंपनी के रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम (RePAR) में 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही साथ ऑक्युपेंसी बढ़ने से कंपनी का प्रति रूम रेवेन्यू भी बढ़ा है।

जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का एवरेज रूम रेंट सालाना आधार पर 9% बढ़ा है तथा कंपनी की ऑक्युपेंसी 65% से बढ़कर 70% हो गया है। एसेट रेनोवेशन में निवेश के चलते कंपनी के EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर थोड़ी गिरावट आई है तथा यह 1.10% घटकर 47% रहा।

कितना है टारगेट प्राइस (Lemon Tree Hotels share price target 2023)

न्यूआमा रिसर्च ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए 115 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

आपको बता दें कि कंपनी के शेयर (Lemon Tree Hotels share price) आज गुरुवार, 17 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 96.20 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ITC के शेयर में होगी तगड़ी कमाई! दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दिया खरीदारी की सलाह, बताया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment