सरकारी कंपनी NMDC के दमदार तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस इस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
Stocks to buy : माइनिंग सेक्टर में काम करने वाली सरकारी ‘नवरत्न’ कंपनी नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) के शेयर पर तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस काफी पॉजिटिव हैं।
बता दें कि कंपनी ने अभी हाल ही में अपने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे (NMDC Q1 Results) पेश किए हैं तथा यह तिमाही कंपनी के लिए काफी शानदार रहा।
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर 1650 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन में भी इस तिमाही में 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली तथा यह इस तिमाही में 5395 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी का EBITDA भी इस तिमाही में 11% बढ़कर 2276 करोड़ रुपए हो गया। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का एवरेज सेल्स रियलाइजेशन 20% गिरकर 4850 रुपए प्रति टन रहा।
कंपनी का EPS भी इस तिमाही में 5.63 रुपए रहा। कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी सालाना आधार पर मामूली गिरावट आई है तथा इस तिमाही में यह 42% रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 43% था।
इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने NMDC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके टारगेट प्राइस (NMDC target price 2023) को भी बताया है। आइए जानते हैं
क्या कहा ब्रोकरेज हाउस ने? (Brokerage on NMDC share)
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने अनुमान के मुताबिक 1990 करोड़ रुपए का EBITDA दर्ज किया है। कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं तथा वॉल्यूम में भी सालाना आधार पर उछाल आया है तथा यह सालाना आधार पर 41% बढ़कर 10.9mt रहा।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि आगे आने वाले महीनों में आयरन ओर की कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है।
ब्रोकरेज ने क्या टारगेट बताया? (NMDC share price target 2023)
इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए Nuvama ने 143 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
आपको बता दें कि NMDC के शेयर (NMDC share price) सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को NSE पर 4.35% की बढ़त के साथ 118.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।