बजाज कंज्यूमर केयर के शानदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस इस शेयर पर बुलिश हैं तथा इसे खरीदारी के लिए सुझाया है।
Bajaj Consumer Care target price 2023 : दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म बजाज कंज्यूमर केयर (Bajaj Consumer Care) के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं।
आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस काफी शानदार देखने को मिला।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 36.3% की बढ़ोतरी हुई है तथा पिछले साल की इसी तिमाही के 33.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 46.2 करोड़ रुपए हो गया।
तिमाही आधार पर कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है तथा पिछली तिमाही यानी मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 40.5 करोड़ रुपए था जोकि इस तिमाही में 14.2% की बढ़ोतरी के साथ 46.2 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 8.34% बढ़कर पिछले साल की इसी तिमाही के 249.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 270.2 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की कुल आय पहली तिमाही में 280.7 करोड़ रुपए रही जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 256.2 करोड़ रुपए थी।
इस दमदार तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके टारगेट प्राइस (Bajaj Consumer care share price target 2023) को बताया है। आइए जानते हैं
Bajaj Consumer पर क्या है ब्रोकरेज की राय (Brokerage on Bajaj Consumer share)
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान कंपनी की तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं तथा 10 अगस्त, 2023 को जारी किए गए अपने रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 280 रुपए का टारगेट प्राइस (Bajaj Consumer target price 2023) बताया है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के हेयर ऑयल की वॉल्यूम में 10.5% की ग्रोथ हुई जबकि कैटेगरी के वॉल्यूम मे 2.8% की ग्रोथ हुई। लगातार आठ तिमाहियों की सुस्ती के बाद कैटेगरी की वॉल्यूम ग्रोथ पॉजिटिव हुई है। जैसे-जैसे ग्रामीण मांग बढ़ेगी, वैसे-वैसे आगे आने वाली तिमाहियों में हेयर ऑयल की वॉल्यूम ग्रोथ में भी सुधार होगा।
Bajaj Consumer के शेयर (Bajaj Consumer Care share price) आज बुधवार, 16 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 240.80 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।