Divi’s Lab के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के शेयर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसके आगे के टारगेट प्राइस को बताया है।
Divi’s Lab share news : फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Divi’s Lab ने अभी हाल ही में अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे तथा इस तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस काफी कमजोर रहा।
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी की आय में तो सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर बहुत बड़ी गिरावट रही।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
इस तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 49.3% की गिरावट रही तथा यह इस तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के 702 करोड़ रुपए से गिरकर 356 करोड़ रुपए रहा।
जून 2023 तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 21.2% की बढ़ोतरी हुई तथा यह पिछले साल की समान अवधि के 1778 करोड़ रुपए से बढ़कर 2255 करोड़ रूपए रही।
इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउसेज Jefferies, Goldman Sachs, HSBC, और BOFA Securities ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया (Brokerages on Divi’s Lab share) देते हुए अपनी राय रखी है तथा इसके आगे के संभावित टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
Divi’s Lab share price target 2023
Jefferies on Divi’s Lab share
Jefferies ने Divi’s Lab के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसके लिए 4300 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है।
ब्रोकरेज का मानना है कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही अनुमान से कम रहा लेकिन ग्रॉस मार्जिन और EBITDA मार्जिन में सुधार के कारण कंपनी के मार्जिन में रिकवरी जारी रही। नए कंट्रास्ट मीडिया प्रोजेक्ट वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ऑनलाइन हो जाएगी।
Goldman Sachs on Divi’s Lab share
Goldman Sachs ने भी Divi’s Lab के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ाकर 3885 रुपए कर दिया है।
ब्रोकरेज का कहना है कि जून 2023 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 9% की बढ़ोतरी रही तथा EBITDA में तिमाही आधार पर +3% की बढ़ोतरी हुई लेकिन यह सभी अनुमान से कम रहे।
कंपनी के जेनेरिक API और कस्टम सिंथेसिस बिजनेस में भी तिमाही आधार पर गिरावट आई है। ग्रॉस मार्जिन में सुधार के कारण कंपनी के मार्जिन में रिकवरी आई है।
BOFA Securities on Divi’s Lab share
BOFA Securities ने Divi’s Lab के शेयर के लिए ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट को घटाकर 3150 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।
ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू उम्मीद के अनुसार रहा लेकिन निर्यात कमजोर रहे तथा मार्जिन अनुमान से अधिक रहे। वित्त वर्ष 2024-26 में कंपनी के रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है तथा 31% से 35% मार्जिन की भी उम्मीद है।
HSBC on Divi’s Lab share (Divi’s Lab target price 2023)
HSBC ने Divi’s Lab के शेयर पर ‘रिड्यूस’ की रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 2800 रूपए प्रति शेयर कर दिया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से नीचे रहा लेकिन इनपुट लागत में नरमी के कारण कंपनी ने ग्रास मार्जिन और EBITDA मार्जिन में सुधार देखी। यह मान लें कि बिजनेस में लंबे समय तक रिकवरी चलने वाली है।
आपको बता दें कि Divi’s Lab के शेयर (Divi’s Lab share price) आज गुरुवार, 17 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 3,682 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।