ब्रोकरेज हाउस ITC के दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
ITC share news : अभी हाल ही में आईटीसी (ITC Limited) में अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे तथा इस तिमाही में कंपनी ने काफी जोरदार परफॉर्म किया है। कंपनी के इस दमदार तिमाही नतीजे के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इसके शेयर पर बुलिश हैं तथा खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.58% बढ़कर 4902.74 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 4169.38 करोड़ रूपए था।
कंपनी के टोटल रेवेन्यू में सालाना आधार पर इस तिमाही में गिरावट देखी गई है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही के 18,320.16 करोड से 7.2% गिरकर 16,955.49 करोड़ रहा।
इस तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज Motilal Oswal, Nuvama और Axis Securities ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट प्राइस (ITC target price 2023) को बताया है। आइए जानते हैं।
Borkerages on ITC share
Motilal Oswal on ITC share
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सिगरेट वॉल्यूम में जबरदस्त ग्रोथ बनी हुई है लेकिन एग्री और पेपर बिजनेस में लगातार चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY 2024 के लिए कंपनी के EPS का अनुमान 2.4% तथा FY 2025 के लिए कंपनी के EPS का अनुमान 2.5% घटाया है।
ITC के ओवरऑल EBIT में करीब 80% योगदान सिगरेट बिजनेस का है तथा कंपनी के इस सेगमेंट के अर्निंग में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आईटीसी का अर्निंग आउटलुक FY 2025 में बाकी अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर है।
Nuvama on ITC share
नुवामा का मानना है कि कंपनी का तिमाही नतीजा मिलाजुला रहा, लेकिन कंपनी के कोर बिजनेस में मोमेंटम बना हुआ है। सिगरेट बिजनेस का वॉल्यूम सालाना आधार पर 8% बढ़ा है तथा FMCG तथा अन्य सेगमेंट 16.1% के हिसाब से उछला है।
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
Axis Securities on ITC share
Axis Securities का कहना है कि जून 2023 तिमाही में कंपनी ने सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। अभी हाल ही में आईटीसी के बोर्ड ने कंपनी के होटल बिजनेस के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है तथा आईटीसी होटल की लिस्टिंग अगले 15 महीने में होने की संभावना है।
इसके लिए आईटीसी के मौजूदा शेयरधारकों को आईटीसी के हर 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा। होटल बिजनेस के पास आईटीसी के ब्रांड नेम को उपयोग करने का लाइसेंस भी होगा।
क्या है टारगेट प्राइस (ITC share price target 2023)
Motilal Oswal ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए 535 रुपए प्रति शेयर का टारगेट बताया है।
Nuvama ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 560 रुपए का टारगेट बताया है।
Axis Securities ने कंपनी के शेयर पर 540 रुपए का टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की सलाह दी है।
आपको बता दें कि आईटीसी के शेयर (ITC share price) आज गुरुवार, 17 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय 441.30 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।