LIC के मजबूत तिमाही नतीजे के बाद एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर काफी बुलिश हैं और एलआईसी के शेयर में गिरावट को निवेश के नजरिए से सुनहरा मौका बता रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
LIC share news : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर में इसके आईपीओ के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
पिछले साल 17 मई, 2022 को एलआईसी के शेयर भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे और उसके बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की गई। लेकिन कंपनी के शेयर में इस गिरावट को मार्केट एक्सपर्ट निवेश के हिसाब से एक सुनहरा मौका बता रहे हैं।
आपको बता दें कि कंपनी ने 10 अगस्त, 2023 को अपने फाइनेंसियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए तथा यह तिमाही कंपनी के लिए शानदार रहा।
इस तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउसेज कंपनी के शेयर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस शेयर को खरीदने का सुझाव दे रहे हैं। आइए जानते हैं एलआईसी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज कि राय
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
Brokerages on LIC share
LKP on LIC share
ब्रोकरेज फर्म एलकेपी (LKP) का कहना है कि फाइनेंसियल ईयर 2024 में कंपनी का नेट प्रीमियम 5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है और यह इंडस्ट्री में कंपनी को टॉप पोजीशन में बनाए रखने में कामयाब रहेगी।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इस तिमाही में कंपनी के इंडिविजुअल बिजनेस में पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 90% रही तथा यूलिप (ULIP) प्रोडक्ट ने कंपनी के नॉन पार्टिसिपेटिंग मार्जिन को कम किया। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अगस्त से सितंबर के महीने में इसका कारोबार बेहतर रहेगा और मार्जिन में भी सुधार होगी ।
टेक्निकल लेवल पर बात करें तो ब्रोकरेज ने कहा कि LIC के शेयर ने कंसोलिडेशन का ब्रेक आउट दिया है तथा यह 50 EMA के ऊपर बना हुआ है। वीकली टाइम फ्रेम पर भी RSI का क्रॉसओवर है। ऐसे में ब्रोकरेज को LIC के शेयर में तेजी कायम रहने का अनुमान है।
JM Financial on LIC share
ब्रोकरेज फर्म JM Financial के मुताबिक एलआईसी के मैनेजमेंट को भरोसा है कि वह मार्केट में अपने दबदबे को फिर से हासिल कर लेगी तथा आगे आने वाले तिमाहियों में इसमें अच्छी ग्रोथ भी देखने को मिलेगी।
इस तिमाही में कंपनी के न्यू बिजनेस प्रॉफिट में इसके 13.4 लाख एजेंट की 96.5% हिस्सेदारी थी। वहीं कंपनी के इंडिविजुअल एजेंट में एजेंट की हिस्सेदारी 50.9% है।
क्या है टारगेट प्राइस (LIC share price target 2023)
LKP ने एलआईसी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 770-840 रूपए का टारगेट प्राइस बताया है जोकि अगले 3-6 महीने में देखने को मिल सकता है।
वहीं, JM Financial ने LIC के दमदार जून 2023 तिमाही के नतीजे के बाद 940 रुपए के टारगेट प्राइस (LIC target price 2023) के लिए खरीदारी की सलाह दी है।
LIC के शेयर (LIC share price) आज गुरुवार, 17 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 657 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।