मजबूत तिमाही नतीजे के बाद इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 1 दिन में उछला 20%, 3 महीने में दे चुका है 80% का रिटर्न

Disa India के शेयर में आज गुरुवार, 10 अगस्त को BSE पर दिन के कारोबारी सत्र में 20% का अपर सर्किट लग गया तथा यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयर में यह तेज़ी कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे के कारण आई है।

Disa India target price 2023

Multibagger Stocks to buy : Disa India के शेयर में आज गुरुवार, 10 अगस्त को BSE पर दिन के कारोबारी सत्र में 20% का अपर सर्किट लग गया तथा यह शेयर इस सर्किट के लगने के बाद अपने ऑल टाइम हाई लेवल 14770.70 रुपए पर कारोबार कर रहा था। लेकिन मुनाफावसुली के कारण दिन के अंत में यह शेयर 16.18 % की बढ़त के साथ 14,300.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

कंपनी के शेयर में यह तेज़ी कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे के कारण आई है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीनों में 80% का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कंपनी के तिमाही नतीजे तथा कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में

कैसे रहे तिमाही नतीजे? (Disa India Q1 result)

बात करें कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में दोगुने से भी अधिक की बढोतरी हुई है तथा इस तिमाही में यह पिछले साल की इसी तिमाही के 7.53 करोड़ रुपए से दोगुना बढ़कर 15.58 करोड़ रुपए हो गया।

यह भी पढ़ें : Bharat Forge target price 2023 : दमदार तिमाही नतीजे के बाद शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय, जानिए कितना बढ़ेगा भाव

कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस पिछले साल की इसी अवधि में 64.19 करोड़ रुपए था जोकि इस तिमाही में 41% बढ़कर 90.69 करोड़ रुपए हो गया। इस तिमाही में कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी सुधार देखने को मिली है तथा यह 14% बढ़कर 20.4 % हो गया।

कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस

Disa India के शेयर में पिछले कुछ दिनों से काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर ने पिछले 1 महीने में 44% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में लगभग 77% की तेज़ी आई है। पिछले 6 महीनों में यह शेयर 82% उछला है। वहीं, YTD आधार पर यह शेयर 84% उछला है। पिछले 3 साल में यह शेयर 330% का रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें : Tata Steel target price 2023 : टाटा स्टील का शेयर साल 2023 में अभी तक रहा सुस्त, एक्सपर्ट से जानिए आगे की चाल

कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

Disa India मोल्डिंग मशीनों की DISA ब्रांड, शॉट ब्लास्टिंग मशीनों के व्हीलब्रेटर ब्रांड तथा अन्य एनवायरनमेंटल कंट्रोल इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरिंग तथा सेलिंग का  कारोबार करती है।

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्योज

Market cap₹‎2,080 crores
Current price₹‎14,300.15
Stock P/E57.1
ROCE18.5%
ROE13.7%
PEG Ratio4.83
Debt to equity0.01
Book value₹‎1,471

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

June 2023
Promotets74.82%
FIIs0.02%
DIIs8.02%
Public17.14%

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment