Divi’s Lab Q1 results : नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10.9% बढ़कर 356 करोड़ रुपए रही, सालाना आधार पर आय 21.2% उछला

देश की दिग्गज फार्मा कंपनी डिविज लैबोरेट्रीज ने अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 10.9% का उछाल आया है।

Divi’s Lab Q1 results

Divi’s Lab Q1 results : फार्मा सेक्टर में काम करने वाली देश की दिग्गज फार्मा कंपनी डिविज लैबोरेट्रीज (Divi’s Laboratories) ने चालू वित्त वर्ष (FY2024) की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे (Divi’s Lab Q1 FY2024 results) पेश कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 49.3% की गिरावट आई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट इस तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के 702 करोड़ रुपए से 49.3% गिरकर 356 करोड़ रुपए रही।

यह भी पढ़ें : कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू इस तिमाही में 19% गिरा, रेवेन्यू गिरने के बावजूद भी कंपनी मुनाफे में

लेकिन इस तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी की कामकाजी आय इस तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के 1778 करोड़ रुपए से 21.2% बढ़कर 2255 करोड़ रुपए रही।

तिमाही आधार पर देखें तो इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़त हुई है। यह पिछली तिमाही यानी मार्च 2023 तिमाही के 321 करोड़ रुपए से 10.9% उछलकर 356 करोड़ रुपए रही। इसके अलावा कंपनी के फॉरेक्स  गेन (Forex gain) में भी इस तिमाही में सालाना आधार पर गिरावट आई है और यह पिछले साल की इसी तिमाही के 56 करोड़ रुपए से घटकर 3 करोड़ रुपए रहा।

अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी के EBITDA तथा EBITDA मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का EBITDA इस तिमाही में सालाना आधार पर 40.6% गिरकर पिछले साल के इसी तिमाही के 847 करोड़ रुपए से घटकर 504 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें : तगड़ी कमाई के लिए इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव, होगा बंपर मुनाफा, टारगेट प्राइस अभी चेक करें

कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी सालाना आधार पर 9.3% की गिरावट दर्ज की गई है तथा यह पिछले साल के इसी तिमाही के 37.6% से गिरकर 28.3% रही।

आपको बता दें कि डिविज लैबोरेट्रीज (Divi’s Lab share price) का शेयर आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को NSE पर 1.40% की बढ़त के साथ 3730.55 रुपए पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : NTPC तथा PNB के शेयर देंगे दमदार रिटर्न, तगड़ी कमाई के लिए जानें टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment