एक्सपर्ट के अनुसार इन तीनों स्टॉक्स में आने वाले समय में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है तथा निवेशक इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Stocks to buy : अगर आप भी एक्सपर्ट के बताए हुए शेयरों में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
शेयर मार्केट के एक्स्पर्ट और Adlytick से जुड़े आदित्य अरोड़ा ने निवेशकों के लिए मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में से 3 बेहतरीन कंपनियों को चुना है तथा इसे खरीदारी के लिए सुझाया है।
एक्सपर्ट ने इन तीनों स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस बताया है तथा निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए स्टॉपलॉस भी बताया है। आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स के नाम तथा इनके टारगेट और स्टॉपलॉस को
Sonata Software (Sonata Software share price target)
एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा ने पहले स्टॉक के तौर पर आईटी सेक्टर की मिड कैप कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के स्टॉक को खरीदारी के लिए सुझाया है।
यह कंपनी अमेरिका, यूरोप, मिडल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और भारत में अपने कई तरह के ग्राहकों को आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशन देने का काम करती है।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,330 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 39.1% है तथा इसका ROE 37.7% है।
एक्सपर्ट ने इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 1200 रूपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस (Sonata Software share price target 2023) बताया है तथा निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए 950 का स्टॉपलॉस भी बताया है। एक्सपर्ट ने शेयर पर आगे बात करते हुए कहा कि इस स्टॉक में काफी लंबे समय के बाद इस स्टॉक में मूवमेंट होते हुए देखा गया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,095 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 487 रुपए है।
यह शेयर (Sonata Software share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 1,020 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Data Patterns (Data Patterns share price target)
एक्सपर्ट ने दूसरे स्टॉक के तौर पर डिफेंस एंड एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की मिड कैप कंपनी डाटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड (Data Patterns (India) Limited) के शेयर को चुना है।
यह कंपनी इस सेक्टर में भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है। इस कंपनी को इस सेक्टर में काम करते हुए 35 सालों का अनुभव है।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें रडार, अंडर वाटर इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशंस/अदर सिस्टम्स, BrahMos प्रोग्राम इत्यादि शामिल हैं।
कंपनी के कुल रेवेन्यू का 54% हिस्सा रडार से आता है। कंपनी के ग्राहकों की बात करें तो इसमें Bharat Electronics Limited (BEL), Hindustan Aeronautics Limited (HAL), Indian Space Research Organisation (ISRO), और Defence Research and Development Organization (DRDO) जैसे नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,366 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 19.6% और ROE 14.2% है।
एक्सपर्ट ने डाटा पैटर्न्स के शेयर पर 2500 से 2800 रुपए का टारगेट (Data Patterns share price target 2023) बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 2100 रुपए का लेवल बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2,426 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 842 रुपए है।
यह शेयर (Data Patterns share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 2,376 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Ugro capital (Ugro Capital share price target)
एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा ने तीसरे शेयर के तौर पर फाइनेंस सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी उग्रो कैपिटल लिमिटेड (Ugro Capital Limited) को सेलेक्ट किया है। यह कंपनी स्मॉल बिजनेस लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,882 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 10.9 % है तथा ROE 4.08 % है।
इस स्टॉक पर खरीदारी का सुझाव देते हुए एक्सपर्ट अरोड़ा ने 360 से 400 रुपए का टारगेट (Ugro Capital share price target 2023) बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 228 रुपए का लेवल बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 320 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 131 रुपए है।
यह शेयर (Ugro Capital share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 312 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।