Stocks to buy : तगड़ी कमाई के लिए इन 3 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाएं दांव, होगा बंपर मुनाफा, टारगेट प्राइस अभी चेक करें

एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए तत्व चिंतन लिमिटेड, सुंदरम फास्टनर्स तथा हर्ष इंजीनियर्स के शेयर को निवेश के लिए चुना है। आइए जानते हैं इनके टारगेट प्राइस को

Sundaram Fasteners share news, Harsha Engineers share news, Tatva Chintan share news

Stocks to buy : पिछले दो हफ्तों से शेयर मार्केट में बिकवाली का दौर चल रहा है तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) 200 पॉइंट्स से भी ज्यादा फिसलकर इतने पर ट्रेड हो रहा है। इस गिरते हुए मार्केट में भी अगर आप निवेश के लिए किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म, मिड टर्म, तथा लॉन्ग टर्म के लिए सिलेक्ट किया है जिनमें आप निवेश कर सकते हैं।

एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए तत्व चिंतन लिमिटेड (Tatva Chintan Pharma Chem Limited), मिड टर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए सुंदरम फास्टनर्स (Sundaram Fasteners Limited) तथा शार्ट टर्म के लिए हर्ष इंजीनियर्स (Harsha Engineers International Limited) के शेयर को चुना है।

यह भी पढ़ें : Stocks to buy : NTPC तथा PNB के शेयर देंगे दमदार रिटर्न, तगड़ी कमाई के लिए जानें टारगेट प्राइस

आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस बारे में तथा इन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट का क्या है कहना।

Sundram Fasteners Limited (Sundram Fasteners share price target 2023)

एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिड टर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners target price 2023) के शेयर को चुना है।

कंपनी की बात करें तो सुंदरम फास्टनर्स क्रिटिकल हाई प्रिसिजन कॉम्पोनेंट बनाती है जिसका इस्तेमाल आटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, विंडमिल और एविएशन सेक्टर में होता है। कंपनी के कस्टमर्स भारत के अलावा ब्राजील, फ्रांस, इटली, यूके, चाइना, जर्मनी, अमेरिका जैसे देशों में है। इवी सेक्टर में ग्रोथ होने से कंपनी के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है।

एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए 1435 रुपए का पोजीशनल टारगेट दिया है जोकि अगले 3-6 महीनों में देखने को मिल सकता है।

सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners share price) के शेयर आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1196.40 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : SJVN share price target 2023 : 6 महीने में 73 % रिटर्न देने के बाद भी दौड़ेगा SJVN का शेयर, तिमाही नतीजे के बाद एक्सपर्ट ने दिया ‘BUY’ रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस

Harsha Engineers International Limited (Harsha Engineers share price target 2023)

हर्ष इंजीनियर्स (Harsha Engineers targt price 2023) के शेयर को एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है। यह कंपनी एक कोर इंजीनियरिंग कंपनी है जो प्रिसिजन बियरिंग बनाने का काम करती है। कंपनी ब्रास केज, स्टील केज और पॉलीइमाइड केज बनाती है।

एक्सपर्ट ने हर्ष इंजीनियर्स (Harsha Engineers target price 2023) के शेयर के लिए 475 रुपए का शार्ट टर्म टारगेट दिया है जो अगले 1-3 महीने में देखने को मिल सकता है।

हर्ष इंजीनियर्स (Harsha Engineers share price) के शेयर आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 413.90 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO : Price band, Lot size, GMP today full details

Tatva Chintan Pharma Chem Limited (Tatva Chintan share price target 2023)

एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने तत्व चिंतन (Tatva Chintan target price 2023) के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। यह कंपनी स्पेशलिटी केमिकल बनाने का काम करती है। कंपनी के लिए FY 24-25 शानदार रहने का अनुमान है।

अभी हाल ही में कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही का रिजल्ट जारी किया है तथा इस तिमाही में कंपनी के नेट सेल्स में 29.3% का उछाल आया तथा यह इस तिमाही में 114.3 करोड़ रुपए रहा। नेट प्रॉफिट करीब 9.50 करोड रुपए का रहा। इस तिमाही में कंपनी का EBITDA 31.2% की बढ़ोतरी के साथ 22.36 करोड़ रुपए रहा। लेकिन अर्निंग पर शेयर (EPS) घटकर 4.3 रुपए रह गया।

इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने 2345 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है जिसके अगले 9-12 महीने में देखने की उम्मीद है।

तत्व चिंतन (Tatva Chintan share price) के शेयर आज सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 1727.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment