JM Financial से जुड़े एक्सपर्ट आशीष चतुर्मोहता ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जिनमें अभी निवेश का मौका बन रहा है तथा अभी निवेश करने पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Midcap Stocks to buy : शेयर मार्केट में पिछले दिन की तेज़ी के बाद आज मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन इस उतार चढ़ाव में मिडकैप स्टॉक्स अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दे रहे हैं तथा अभी के समय में वह अपने ऑल टाइम हाई पर ट्रेड हो रहे हैं।
Join whatsapp group | Click here |
लेकिन कई ऐसे भी मिडकैप स्टॉक्स हैं जिनमें एक्सपर्ट के हिसाब से निवेश का अभी भी मौका है। JM Financial से जुड़े एक्सपर्ट आशीष चतुर्मोहता ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे ही मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जिनमें अभी निवेश का मौका बन रहा है तथा अभी निवेश करने पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
एक्सपर्ट आशीष चतुर्मोहता ने निवेशकों के लिए Syrma SGS Technology, Chalet Hotels और Ami Organics के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इस स्टॉक्स तथा इनके टारगेट प्राइस को
Syrma SGS Technology (Syrma SGS Technologies share price target)
एक्सपर्ट ने Syrma SGS Technology को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में काम करने वाली मिडकैप कंपनी है।
यह कंपनी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को इनिशियल प्रोडक्ट कांसेप्ट स्टेज से लेकर वॉल्यूम प्रोडक्शन तक कांसेप्ट Co- Relation और प्रोडक्ट रिलाइजेशन के माध्यम से इंटीग्रेटेड सर्विस एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,245 करोड़ रुपए है।
एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट (Syrma SGS Technologies share price target 2023) के तौर पर 575 रुपए का लेवल बताया है जोकि अगले 1-3 महीने में देखने को मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 525 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 248 रुपए है।
यह शेयर (Syrma SGS Technologies share price today) आज शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय 526.45 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Chalet Hotels (Chalet Hotels share price target)
एक्सपर्ट ने Chalet Hotels के शेयर को मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए चुना है। यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी, कमर्शियल एंड रिटेल ऑपरेशन तथा रियल एस्टेट डेवलपमेंट के बिजनेस लगी हुई है।
आने वाले 2 से 3 सालों में कंपनी का EBITDA मार्जिन 8% CAGR की दर से रहने की उम्मीद है तथा प्रॉफिट मार्जिन के 45% रहने का अनुमान है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,739 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 9.22% है तथा ROE 9.69 % है।
एक्स्पर्ट ने इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 600-620 रुपए का टारगेट (Chalet Hotels share price target 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 535 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 304 रुपए है।
यह शेयर (Chalet Hotels share price today) आज शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय 521.35 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : SunGarner Energies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Ami Organics (Ami Organics share price target)
एक्सपर्ट आशीष चतुर्मोहता ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Ami Organics के शेयर को चुना है। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल सेक्टर में काम करती है तथा न्यू केमिकल एंटिटीज के लिए कई तरह के एडवांस फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट तथा एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट (API) बनाने का काम करती है तथा एग्रोकेमिकल तथा फाइन केमिकल के लिए भी मटेरियल बनाने का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,882 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 20.4%तथा ROE 14.9% है।
एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक में 3 साल के चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट आया है तथा 1270 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है। इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म टारगेट के तौर पर 1600 रुपए का टारगेट (Ami Organics share price target 2023) बताया है जो अगले 9-12 महीने में देखने को मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,389 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 845 रुपए है।
यह शेयर (Ami Organics share price today) आज शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय 1334.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।